December 22, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

जल्द शुरू होगा बिलासपुर में ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर

बिलासपुर.
क्रिकेट संघ बिलासपुर की ओर से जल्द ही ग्रीष्मकालीन क्रिकेट कैंप का आयोजन राजा रघुराज सिंह क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। इस बार कम से कम 150 नए बच्चों को क्रिकेट विधा में पारंगत बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए क्रिकेट संघ बिलासपुर तैयारी में जुट गया है। संभवत अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह से यह शिविर शुरू कर दिया जाएगा। शिविर 45 दिन का रहेगा। इसमें आठ से 16 साल तक बच्चों को परीक्षण दिया जाएगा। शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह है कि इसके माध्यम से नए क्रिकेट खेल प्रतिभा को सामने लाना है।

जिससे बिलासपुर में नए खिलाड़ियों की खेप तैयार किया जा सके। जिसे राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी इन बच्चों को प्रशिक्षण देंगे। इनके सानिध्य में खेल की हर बारीकी को सिखाया जाएगा। शिविर सुबह व शाम के पाली में संचालित की जाएगी। इस दौरान रोजाना इन बच्चों को छह से सात घंटे का प्रशिक्षण मिलेगा। इसमें फिटनेस, रनिंग क्रिकेट स्किल, शारीरिक व्यायाम, ओपन नेट ड्यूस बाल के साथ टेनिस बाल के द्वारा बल्लेबाजी और गेंदबाजी का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

विकेट कीपिंग के स्किल सिखाएं जा रहे है और सभी खिलाड़ियों को निश्शुल्क किट बैग, बैट और बाल के साथ अन्य क्रिकेट सामग्री क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। साफ है कि आने वाले दिनों में नई क्रिकेट प्रतिभा सामने आएगी। यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर की तैयारी जोरों पर है। आने वाले दिनों में आवेदन लेने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।