टीकमगढ़
टीकमगढ़ जिले की तहसील पलेरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरुषोत्तम पुरा में आवेदक सुनील सिंह परिहार के द्वारा ग्राम पंचायत की सरपंच एवं सचिव परमजदूरी के ₹30000 नहीं देने की लगाए आरोप ग्राम पंचायत द्वारा नहीं दिए जा रहे हैं जिसकी शिकायत आवेदक सुनील परिहार ने दो बार एसडीएम जतारा के पास आवेदन दिया है जिसकी अभी तक कोई जांच नहीं आई आवेदक हर दफ्तर के चक्कर काट रहा है लेकिन कहीं से भी उसको न्याय नहीं मिल रहा है आवेदक सुनील परिहार ने ग्राम रोजगार सहायक सचिव से भी कई बार बात की है तू सिर्फ आश्वासन ही मिलता है सुनील परिहार जगह जगह न्याय के लिए भटक भटक कर परेशान हो चुके हैं।
इनका कहना
मजदूर सुनील परिहार करीब 4: वर्ष पहले हमने मजदूरी की थी जो कि करीब ₹30000 बैठे थे तब सरपंच एवं सचिव ने कहा था कि हम 1 माह के भीतर आपको पैसे दे दिए जाएंगे लेकिन आज 3000 वर्ष पूरे हो चुके अब तक ना ही पैसा मिला है हमने कई दफ्तरों के चक्कर काट लीजिए लेकिन हम को न्याय नहीं मिला है।
More Stories
महज एक दिन में अंधे हत्याकाण्ड का हुआ खुलासा, बर्खास्त पुलिस कर्मी का हत्यारा कुठला पुलिस की गिरफ्त में, आपसी विवाद बना हत्या का कारण
मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने देवी अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नए एटीसी भवन का किया लोकार्पण
3 बिल्डर्स पर छापेमारी में खुलासा, सहारा की 200 करोड़ की जमीन 50 करोड़ में बेची