मंडला
बीती रात आंगन पर महाराजपुर में अज्ञात ट्रक ने एक गाय माता को इस कदर ठोकर मारी की पीछे की दोनों पैर हुए चोटिल बड़े-बड़े घाव एवं गाय की पीठ में भी पूरा छिल गया सामने के पैर में भी चोट लगी थी। जैसे ही खबर माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन के गो पुत्र दिलीप चंद्रोल को लगी तत्काल जिला अध्यक्ष हरिशंकर नामदेव को घटना की सूचना दी तत्काल मौके पर हरिशंकर नामदेव जाकर देखें गाय की स्थिति बहुत ही नाजुक थी बहुत ज्यादा चोट लगी थी डॉक्टर वरकडे पशु विभाग महाराजपुर में पदस्थ हैं उनका मोबाइल नंबर बंद बता रहा था
पशु विभाग से किसी भी तरह की सहायता नहीं मिल पाई तो तत्काल गो पुत्र दिलीप चंद्रौल ने आशा मेडिकल (नमन जैन) से दवाई एवं मलमपट्टी लाकर पूरी टीम के साथ किया प्राथमिक उपचार गौ पुत्र दिलीप चंद्रौल नमन जैन का कोटी कोटी धन्यवाद अदा करते हैं कि जब भी ऐसी घटनाएं होती है आप गौ माता के लिए निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाते हैं डिंडोरी से वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर सह सेवा प्रमुख पवन बर्मन एवं माहिष्मती गो सेवा रक्तदान संगठन के युवा मोर्चा प्रदेश संगठन मंत्री सचिन गुप्ता तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे आगन तिराहा मैं अधिकांश इस तरह की घटनाएं आए दिन घटती रहती है प्रशासन को जितने भी गोपालक हैं उनको सख्त निर्देश दिए जाने चाहिए सिर्फ कागजों में नहीं कागजों में तो यह घोषणा कर दी गई है
कि इस कदर आवारा छोड़ने पर पशु मालिक को ₹1000 से दंडित किया जाएगा लेकिन अभी तक एक भी व्यक्ति को दंडित नहीं किया गया है जो कि लगातार गाय माता रोड में घूमते हुए एक्सीडेंट की शिकार हो रही है आज की सेवा में माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन के जिला अध्यक्ष हरिशंकर नामदेव का विशेष योगदान रहा साथ मे आप लोगों का रहा सहयोग राजेश पटेल, भानु दुबे, राजेश पटेल भानु दुबे अंबुज त्रिपाठी शुभम झारिया प्रदीप यादव सुशील सिंधिया अर्पित पंजारे ,आशुतोष रघुवंशी विशाल यादव शनि कार्तिकेय आप लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।
More Stories
मध्य प्रदेश सरकार ने पांच साल में 110.88 करोड़ रुपये में 101 सरकारी संपत्तियां बेच दीं
टूरिस्ट डेस्टिनेशन मांडू में दिन दहाड़े युवक की हत्या, इस घटनाक्रम से पर्यटन नगरी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े
लोकायुक्त ने लोकायुक्त की टीम रंगे हाथ पकड़ लिया, जब्त की गई 50 नोट पांच-पांच सौ की है