बम्होरी
आज बम्होरी खास में महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी श्रीमती सुमन त्रिपाठी द्वारा बैंक में जाकर डीवीडी के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ अधिकारियों को किया प्रेरित बम्होरी खास में 10 85 महिलाओं के लाडली बहना हेत आवेदन ऑनलाइन किए गए थे जिसमें 295 महिलाओं के कागजों में कमी पाई गई जिसको देखते हुए परियोजना अधिकारी श्रीमती सुमन त्रिपाठी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जल्दी से कागज की पूर्ति हेतु दिशा निर्देश दिए जिस पर वह आज बम्होरी साथ में महिलाओं से बात भी की और जल्दी से जल्दी डीवीडी सहित दस्तावेजों की पूर्ति के लिए कहा गया इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती स्वाति राजपूत श्रीमती जयदेवी तिवारी श्रीमती नीतू नायक श्रीमती भगवती अहिरवार जानकी विश्वकर्मा आंगनबाड़ी सहायिका नर्मदा प्रजापति रामकुमार अहिरवार मौजूद रही
More Stories
किसानों की समस्याओं के लिए आगे आएं समाजसेवी तो तुरंत हुआ निराकरण
धारदार चाकू लिए लोगों को डरा धमका रहा था पूर्व जिला बदर बदमाश, पैदल पेट्रोलिंग करते हुए रंगनाथ नगर पुलिस ने दबोचा
अटल जी के सपने को मोदी जी करेंगे साकार केन – बेतवा लिंक परियोजना के माध्यम से ..