नरसिहंपुर
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के दूसरे चरण की शुरूआत बुधवार 10 मई को की गई। यह अभियान जिले में 31 मई तक चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान जिले की सभी ग्राम पंचायतों/ नगरीय निकायों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविरों में मौके पर ही लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। अभियान के दौरान विभिन्न विभागों की 67 प्रमुख नागरिक सेवाओं के आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। शिविर में प्राप्त होने वाले आवेदनों का निराकरण यथासंभव तत्काल हितग्राही के समक्ष ही किया जा रहा है। साथ ही सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण भी किया जा रहा है। इसी क्रम में 17 मई को जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में आयोजित शिविरों में 46 हजार 287 आवेदन स्वीकृत किये गये।
17 मई को आयोजित शिविरों में चालू खसरा/ खतौनी की प्रतिलिपियां प्रदान करने के 21814, चालू नक्शा की प्रतिलिपियां प्रदान करने के 5494, अविवादित नामांतरण के 450, अविवादित बटवारा के 47, भूमि का सीमांकन 93, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र जारी करने के 4767, आय प्रमाण पत्र जारी करने के 3034, अनुसूचित जाति- जनजाति के लिए जाति प्रमाण पत्र प्रदान करने के 249, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र प्रदान करने के 260, जाति प्रमाण पत्र में जन्म तिथि/ आधार/ समग्र नम्बर में सुधार करने के 624, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों- ईडब्ल्यूएस नागरिकों के आय एवं सम्पत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के 283, दिव्यांगता प्रमाण पत्र देने के 227, बाल हृदय उपचार योजना के 3, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में निम्न दाब के व्यक्तिगत नवीन विद्युत कनेक्शन के लिए मांग पत्र प्रदान करने के 10, राशि जमा करने के बाद निम्न दाब स्थाई नवीन विद्युत कनेक्शन प्रदान करने के 10, मीटर/ सर्विस लाइन अथवा मीटर की परिसर में ही शिफ्टिंग के मांग पत्र जारी करने का 1, उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत नामांकन/ माइग्रेशन प्रमाण पत्र प्रदान करने के 60, स्थानांतरण प्रमाण पत्र के 67 व चरित्र प्रमाण पत्र के 34, मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अंतर्गत हम्माल को अनुज्ञप्ति पदान करने के 3, तुलावटी को अनुज्ञप्ति प्रदान करने का 1, व्यापारी को अनुज्ञप्ति प्रदान करने के 33 व प्रसंस्करणकर्ता/ विनिर्माता को अनुज्ञप्ति प्रदान करने के 5, सहकारिता विभाग के अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसान साख का नवीनीकरण के 4232, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अंतर्गत अंकसूची एवं अन्य प्रमाण पत्र में नाम सुधार का 1, फल- पौधरोपणी की अनुज्ञप्ति जारी करने/ नवीनीकरण का 1, परिवहन विभाग के अंतर्गत लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के 652, ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण के 114 व वाहन पंजीयन का नवीनीकरण के 40, जन्म के 1 वर्ष के पश्चात पंजीयन के लिए अनुमति के 318, मृत्यु के 1 वर्ष पश्चात पंजीयन के लिए अनुमति के 209, ग्रामीण क्षेत्रों में भवन निर्माण हेतु अनुज्ञा पत्र के 296, जन्म का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के 61, मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने के 55, विवाह पंजीयन के 33 व जन्म प्रमाण पत्र में बच्चे का नाम जुड़वाने के 6, श्रम विभाग के अंतर्गत प्रसूति सहायता का लाभ प्रदान करने का 1, मृत्यु की दशा में अनुग्रह सहायता योजना का लाभ प्रदान करने के 111 आवेदन स्वीकृत किये गये।
इसी तरह नगरीय क्षेत्रांतर्गत नवीन नल कनेक्शन के लिए मांग पत्र प्रस्तुत करने के 89, राशि जमा करने पर नवीन नल कनेक्शन प्रदाय करने के 118, नगरीय क्षेत्र के हैंडपंप एवं ट्यूवबेल सुधार के 266, भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र के 106, ट्रेड लायसेंस के 121, विकास अनुज्ञा के समय सीमा विस्तार के 5, अविवादित सम्पत्ति नामांतरण के 135, अविवादित सम्पत्ति हस्तांतरण क्रेता- विक्रेता के बीच आपसी विक्रय विलेख के 198, आवासीय भवन निर्माण हेतु स्वीकृति आदेश जारी करने के 35, नोड्यूज प्रमाण पत्र जारी करने के 653, नवीन सीवर कनेक्शन प्रदाय करने के 2, भवन अनुज्ञा का कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के 43, जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त करने के 49, मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने के 26, विवाह पंजीयन के 134, जन्म प्रमाण पत्र में नाम जुड़वाने के 4, श्रम विभाग के अंतर्गत प्रसूति सहायता के 574, विवाह सहायता के 9, मृत्यु की दशा में अनुग्रह सहायता योजना का लाभ प्रदान करने के 16 और निर्माण स्थल पर कार्य के दौरान अपंजीकृत श्रमिक की मृत्यु की दशा में अंत्येष्टी एवं अनुग्रह राशि योजना- 2014 का लाभ दिलाने के 5 आवेदन स्वीकृत किये गये।
More Stories
अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर हलचल तेज, 14 जनवरी के बाद बढ़ेगी
कुंभ में किया मुसलमानों का स्वागत, लेकिन शर्तें भी लगाईं: योगी आदित्यनाथ
भारत के उत्थान की प्रेरणा है राष्ट्र मंदिर