सिंगरौली
सहायक यंत्री कृषि विभाग ने बताया कि सिंगरौली जिले मे खरीफ की मुख्य फसल के रूप में धान की फसल का उत्पादन किसानो द्वारा किया जाता है । जिले के किसानो द्वारा मुख्य रूप से धान की बेहन की रोपाई हाथों से की जाती है जिसमें अत्यधिक श्रम एवं समय की आवश्यकता होती है ।
उपयुक्त समय पर प्रर्याप्त मात्रा में श्रम की अनुउपलब्धता एवं अधिक समय लगने के कारण धान की फसल की रोपाई में देर हो जाती है एवं समस्याएं भी आती हैं। उपरोक्त परिस्थियों एवं समस्याओं का अत्यधिक समाधान हेतु धान की यंत्रीकृत विधि से रोपाई करने हेतु पैडी राइस ट्रान्सप्लांटर यंत्र तेजी से प्रचलन में आ रहा है
जिससे समय एवं श्रम की बचत एवं धान की बेहन की रोपाई वैज्ञानिक द्वारा प्रस्तावित दूरी एवं गहराई पर की जाती है जिससे धान की फसल की उत्पादकता में बढ़ोतरी आती है एवं किसानो को अच्छी फसल एवं लाभ प्राप्त होता है।
More Stories
इंदौर-टिही सेक्शन पर रेल कनेक्टिविटी होने के बाद अब टिही से धार सेक्शन का काम चल रहा, मई से दौड़ेगी इंदौर-धार ट्रेन
गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर बसपा ने किया 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन का ऐलान
प्रयागराज महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त भोजन की तैयारी