बिलासपुर
यात्रियों की सुविधा व मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने चिरमिरी से अनूपपुर चलने वाली पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार चंदियारोड स्टेशन तक करने का निर्णय लिया गया है।
चिरमिरी से अनूपपुर के मध्य 08269/08270 नंबर से चलने इस पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का विस्तार 30 जून से किया जा रहा है। अब यह ट्रेन चिरमिरी से चंदियारोड के मध्य चलेगी। इसकी उपलब्धता से इस क्षेत्र के लोगों को चिरमिरी-चंदियारोड मध्य बेहतर यात्रा की सुविधा मिलेगी। रेलवे ने इसका परिचालन समय भी जारी कर दिया है। जिसके तहत चिरमिरी से यह ट्रेन 8:25 बजे छूटेगी तथा 13.55 बजे चंदियारोड स्टेशन पहुंचेगी।
इसी तरह 30 जून से ही यह ट्रेन चंदियारोड स्टेशन से 14:15 बजे छूटकर 19:40 बजे चिरमिरी स्टेशन पहुंचेगी। यह समय यात्रियों के लिए सुविधा जनक है। अन्य स्टेशनों में इसके आगमन व प्रस्ताव का समय घोषित किया गया है। इसके तहत चिरमिरी- चंदियारोड स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चिरमिरी से छूटकर 8:46 बजे पाराडेल, 9:08 बजे मनेंद्रगढ़, 9:29 बजे बोरीडांड, 9:46 बजे बिजुरी और बैहाटोला, कोतमा, हरद, धुरवासिन मौहरी, अनूपपुर, बुढार, शहडोल, बधवापारा, बीरसिंहपुर, नौरोजाबाद व करकेली रेलवे स्टेशन में रूकते हुए 13:03 बजे उमरिया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
यहां दो मिनट ठहरने के बाद 13:05 बजे रवाना होकर 13:55 बजे चंदियारोड रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में चंदियारोढ स्टेशन छूटकर 14:32 बजे उमरिया, 14:45 बजे करकेली, 16:11 बजे बुझार, 18:26 बजे मनेंद्रगढ़ और 19:40 बजे चिरमिरी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
More Stories
धमतरी में बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा, ओवरटेक के चक्कर में ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार
सूरजपुर में तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर घुसी ग्रामीण के घर, एक की मौत
छत्तीसगढ़-जशपुर में खलिहान में लगी आग, एक बच्चे की मौत और दूसरा बाल-बाल बचा