बिलासपुर
मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय की अध्यक्षता में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की त्रैमासिक बैठक बुधवार को संपन्न हुई। बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री देवराज, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर, नवांगतुक अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री योगेश कुमार देवांगन एवं समिति के सदस्य उपस्थित थे। उक्त बैठक में रेलवे बोर्ड के मानक कार्यसूची के अनुसार पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जनवरी – मार्च 2023 तिमाही में हुई राजभाषा प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान मंडल रेल प्रबंधक के करकमलों से बिलासपुर मंडल दर्पण पत्रिका के 7 वें अंक का विमोचन किया गया।।अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री देवराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजभाषा की प्रगति प्रेरणा एवं प्रोत्साहन से ही संभव है। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि अधिकारीगण स्वयं हिंदी में काम कर रोल मॉडल बनें एवं अपने अधीनस्थों को हिंदी में काम करने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करें।
समिति के अध्यक्ष एवं मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय ने कहा कि राजभाषा हिंदी का प्रयोग हमारे लिए संवैधानिक बाध्यता ही नहीं अपितु हिंदी के प्रयोग से कर्मचारियों एवं रेल उपयोगकतार्ओं को सहजता का अनुभव होता है। हम सभी हिंदी को सच्चे मन से आत्मसात करें एवं राजभाषा प्रयोग-प्रसार तथा कार्यान्वयन संबंधी गतिविधिओं में अपना सक्रिय योगदान दें।
More Stories
सरकारी स्कूल की टीचर शिक्षिका शारदा साहू ने मैथ्स को बना दिया बच्चों के लिए खेल, कबाड़ से जुगाड़
डाकघर में चोरी : धमतरी में लगभग 6 लाख की चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
धमतरी में बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा, ओवरटेक के चक्कर में ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार