धार
इंदौर में लायंस क्लब इंटरनेशनल के अवार्ड कार्यक्रम में लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन साधना सोडाणी ने इंदौर के निजी गार्डन में वर्ष 2022 23 में उत्कर्ष सेवाओं के लिए अवार्ड कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लायन विजयारानी ओमप्रकाश सोलंकी अध्यक्ष लायंस क्लब धार मेन को अपने क्लब में श्रेष्ठ कार्य करने पर श्रेष्ठ अध्यक्ष अवार्ड से सम्मानित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि मल्टीपल काउंसलिंग चेयरपर्सन लायन संजय भंडारी वरिष्ठ लायन कुलभूषण मित्तल वरिष्ठ लायन परविंदर सिंह भाटिया वरिष्ठ लायन अतुल मित्तल प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन योगेंद्र रुनवाल द्वितीय डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अनिल खंडेलवाल एवं सभी पूर्व गवर्नर एवं अन्य वरिष्ठ लायन साथी उपस्थित थे
सोलंकी को इस उपलब्धि पर डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर लायन जयप्रकाश त्रिपाठी झोंन चेयर पर्सन लायन ओम प्रकाश सोलंकी लायन लायन विनीता जोशी लायन कविता लश्करी लायन मधुलिका त्रिपाठी लायन राजेंद्र प्रसाद शर्मा लायन कल्पना शर्मा लायन रचना भट्ट लायन संजय भट्ट लायन संजय खटोड़ लायन शारदा खटोड़ लायन कविता चोपड़ा लायन नेहा देवनानी लायन मोहिनी पाटीदार लायन अशोक पाटीदार आदि लायन साथियों ने लायन श्रीमती विजयारानी सोलंकी को श्रेष्ठ अध्यक्ष पुरस्कार प्राप्त होने पर बधाई दी।
More Stories
संभल में प्रशासन का बड़ा इंसाफ, दंगे के 47 साल बाद हिंदू परिवार को वापस कराई जमीन
प्रधानमंत्री जी संविधान को जी रहे हैं, कांग्रेस व विपक्षी दलों ने संविधान का तिरस्कार किया
छिंदवाड़ा में 19 घंटे से कुएं में फंसी 3 मजदूरों की जान, अब आवाज आना भी बंद…