इंदौर
स्नातक प्रथम वर्ष की पूरक परीक्षा को लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की तैयारी पूरी हो चुकी है। परीक्षा में 13 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं बैठेंगे। 19 जनवरी से परीक्षा रखी है। विश्वविद्यालय ने 35 से अधिक कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाया है। जहां संवेदनशील कालेजों पर उड़नदस्ते की नजर रहेगी, जिसमें नकलची विद्यार्थियों पर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक महीनेभर परीक्षा चलेगी। रिजल्ट मार्च तक जारी किए जाएंगे।
विश्वविद्यालय ने बीए, बीकाम और बीएससी फर्स्ट ईयर का रिव्यू रिजल्ट तीन दिन पहले जारी किया है, जिसमें कई विद्यार्थियों के अंकों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसके चलते इन छात्र-छात्राओं ने पूरक परीक्षा के लिए आवेदन किया है। अधिकांश विद्यार्थियों ने अभी तक परीक्षा फार्म नहीं भरा है। मंगलवार को विश्वविद्यालय आवेदन की लिंक बंद की जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक पूरक परीक्षा के साथ ही वे विद्यार्थी भी पेपर भी दे सकेंगे, जो मुख्य परीक्षा से वंचित रह गए थे।
उच्च शिक्षा विभाग के आदेश पर विश्वविद्यालय ने इनके लिए भी परीक्षा रखी है। करीब दो हजार छात्रों ने आवेदन किया। विश्वविद्यालय ने प्रत्येक विषय के लिए शिक्षकों से तीन-तीन सेंट तैयार करवाए है। परीक्षा वाले दिन कालेजों को पेपर भेजे जाएंगे। इंदौर, धार, अलीराजपुर, झाबुआ और बड़वानी में परीक्षा केंद्र बनाए है। विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को रोल नंबर भी आवंटित कर दिए है। 19 जनवरी से 22 फरवरी तक परीक्षा रखी है।
More Stories
ग्वालियर में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर LNIPE में लगाया जाएगा तीन दिवसीय हेल्थ कैंप
बदमाशों ने पिता-पुत्र को मारी गोली, दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, आरोपी सोना लूटकर फरार
इंदौर-टिही सेक्शन पर रेल कनेक्टिविटी होने के बाद अब टिही से धार सेक्शन का काम चल रहा, मई से दौड़ेगी इंदौर-धार ट्रेन