बिलासपुर
भारतीय जनता पार्टी पश्चिम मण्डल, बिलासपुर की बैठक की संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कार्यकतार्ओं से आगामी विधानलसभा चुनाव की तैयारी में सक्रियता के साथ जुट जाने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि, विधानसभा चुनाव सन्रिकट है और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनना तय है।
उन्होंने कार्यकतार्ओं को आव्हान किया कि, प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ स्तर पर मतदाताओं से संपर्क कर अपने बूथो को मजबुत करें और कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार का उजागर करें। इसके साथ ही केंद्र सरकार की 9 वर्षो की उपलब्धियों को जनता के समक्ष जाकर उन्हें बतायें। श्री अग्रवाल ने कहा कि, नालियों का दुबारा निर्माण कर भ्रष्टाचार किया जा रहा हैं बिलासपुर के इतिहास में पहली बार नालियों की गलत खुदाई की वजह से तीन मंजिला इमारत गिर गई। उन्होंने कहा कि, निठल्ला विधायक होने के कारण शहर का विकास नहीं हो पाया और जो भी कार्य हो रहे है, वह केन्द सरकार के स्मार्ट सिटी के फंड से हो रहा है। कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है कोई भी कार्य बिना पैसे के नहीं हो रही है। प्रदेश की जनता इनके भ्रष्टाचार से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी हैं गंगाजल की कसम खाने के बाद भी छत्तीसगढ़ के गरीब किसानों, मजदूरों, युवाओं के साथ सरकार बनने के बाद सभी वर्गो के साथ कांग्रेस ने छलावा किया।
पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कार्यकतार्ओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि, आगामी 2 अगस्त से मतदाताओं के नाम जुडने का सिलसिला प्रारंभ होने वाला है। इस कार्य में सभी कार्यकर्ता सक्रियता के साथ जुट जाये और ध्यान रखे कि, किसी भी मतदाता का नाम मतदाता सूची में जुडने से वंचित न रह जावें।
More Stories
धमतरी में बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा, ओवरटेक के चक्कर में ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार
सूरजपुर में तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर घुसी ग्रामीण के घर, एक की मौत
छत्तीसगढ़-जशपुर में खलिहान में लगी आग, एक बच्चे की मौत और दूसरा बाल-बाल बचा