जिलाध्यक्ष ने ब्लॉक कमेटी का किया गठन
डिंडोरी
भारतीय मजदूर संघ जिला डिंडोरी की बैठक बजाग मे रखी गई जिसमे सर्व प्रथम पूजन अर्चन कर तिलक वंदन किया गया तत पश्चात स्वागत वेला मे जिले के पदधिकरियो का फूल माला पहना तिलक लगाया गया। भारतीय मजदूर संघ के इस बैठक मे लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। BMS एक ऐसा संघ है जो आज हर क्षेत्र पर आम जन के मदद के लिए सदैव तत्पर है।हर क्षेत्र के मजदूरो का संघ है।जिसमे जिलाध्यक्ष राकेश राज चौधरी BMS के कार्य प्रणाली की जानकारी दी जिला महामंत्री इमरान अंसारी ने संघ मे रह कर एक साथ कदम से कदम मिलाकर काम करना ही संघ का उद्देश्य है।
जिला उपाध्यक्ष कमलेश राव ने संघ मे एक साथ मिलकर काम करने की बात रखी ताकि कोई भी मजदूर भाई को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो।चतुर दास मानिक पूरी एवं एडवोकेट सुधीर बरमैया ने संघ के माध्यम से मिलने वाले एब्ं शासन की योजनाओ की विस्तरित जानकारी दी।एवं जिलाध्यक्ष राकेश राज चौधरी ने सर्व सहमति से ब्लॉक कमेटी बजाग का किया गठन। जिसमे ब्लॉक कमेटी अध्यक्ष संजय यादव एंव सचिव पद पर नितेश को नियुक्त किया गया जिससे ब्लॉक कार्यकर्ताओ ने प्रसन्नता व्यक्त किए एंव भारतीय मजदूर संघ जिला युनिट का हर्ष उत्साहित के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ
More Stories
3 बिल्डर्स पर छापेमारी में खुलासा, सहारा की 200 करोड़ की जमीन 50 करोड़ में बेची
उच्च विश्रामगृह अनूपपुर में अधिमान्य पत्रकार नेतृत्व समिति के नए कार्यकरणी संपन्न
चूना भट्टी में इनकम टैक्स टीम को देख बिल्डर ने तोड़ दिया अपना आईफोन, दरवाजे पर लगाया ताला