बिलासपुर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, बिलासपुर मंडल द्वारा संचालित लिटिल बन्नी स्कूल का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम माइलस्टोन का आयोजन किया गया। दो दिवसीय इस आयोजित कार्यक्रम में स्कूल के नन्हें-मुन्हें बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम के पहले दिन सेक्रो, बिलासपुर मंडल की अध्यक्षा श्रीमती श्रद्धा पाण्डेय द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।तत्पश्चात स्कूल के नर्सरी, प्री-नर्सरी एवं केजी-1 के बच्चों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक नृत्य ने उपस्थित अतिथियों एवं दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। इस दौरान लिटिल बन्नी स्कूल का विशाल सभामंडप वहां उपस्थित करीब 600 लोगों की तालियों की ध्वनि से गुंजायमान हो उठा।
कार्यक्रम के दूसरे एवं अंतिम दिन स्कूली बच्चों द्वारा पुन: सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यालय सेक्रो की अध्यक्षा श्रीमती डॉ. वनिता जैन विशेष रूप से उपस्थित रहीं। नन्हें बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम, ग्रुपडांस एवं अनेक गीतों पर किए गए नृत्य ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की इस श्रृंखला में सेक्रो द्वारा संचालित लिटरेसी संस्था ज्ञानदीप' के बच्चों ने भी मोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को अपने साथ झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान स्कूल की इंचार्ज श्रीमती साक्षी तोमर द्वारा स्कूल की गतिविधियों पर वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई तथा विविध कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं की झांकियां भी प्रस्तुत की गई।
More Stories
जाबो कार्यक्रम के तहत् नगरीय निकाय के लोगों को किया जा रहा जागरूक
बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ एवं हमर स्वस्थ लईका समुदाय आधारित पोषण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर