बिलासपुर
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत नागभीड़ रेलवे स्टेशन में 22174/22173 जबलपुर-चान्दा फोर्ट-जबलपुर एक्सप्रेस का ठहराव की सुविधा 15 अगस्त से प्रदान की जा रही है एवं राजनांदगांव रेलव स्टेशन में 17005 /17006 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस का ठहराव की सुविधा 18 अगस्त, से प्रदान की जा रही है। यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर अस्थायी रूप से 6 महीने के लिए दिया गया है।
15 अगस्त को जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22174 जबलपुर-चान्दा फोर्ट एक्सप्रेस का नागभीड़ रेलवे स्टेशन में 11.46 बजे पहुंचकर 11.48 बजे रवाना होगी तथा 15 अगस्त, को चान्दा फोर्ट से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22173 चान्दा फोर्ट-जबलपुर एक्सप्रेस का नागभीड़ रेलवे स्टेशन में 16.19 बजे पहुंचकर 16.21 बजे रवाना होगी।
18 अगस्त को हैदराबाद से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस का राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में 11.12 बजे पहुंचकर 11.14 बजे रवाना होगी तथा 20 अगस्त को रक्सौल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस का राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में 07.56 बजे पहुंचकर 07.58 बजे रवाना होगी।
More Stories
डबल मर्डर का सनसनीखेज खुलासा, आरोपी ऑटो चालक महिला सहयोगी के साथ हुआ गिरफ्तार
14 नक्सलियों के शव पहुंचे रायपुर, पोस्टमार्टम से पहले पोर्टेबल मशीन से हुआ एक्स-रे
रायगढ़ में दो हाथियों की मौत से वन विभाग में मचा हड़कंप