बीजापुर
संविदा कर्मियों ने पोस्ट आफिस जाकर नियमितिकरण मनोकामना श्रीफल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम पोस्ट किया। वहीं दूसरी तरफ हड़ताल के चलते कई कार्यालय में काम काज पूरी तरह ठप पड़े हैं। कार्यालयों की कुर्सियां खाली रही, वहीं जिला कार्यालय में सन्नाटा रहा, जो संविदा कर्मचारियों पर सरकारी काम-काज की निर्भरता की गवाही देती है। छत्तीसगढ़ के वन विभाग के समस्त संविदा कर्मचारी मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि 26 जनवरी को वह हमारे पक्ष में संवेदनशील निर्णय लेते हुए अपने घोषणा पत्र में किए वादे के अनुरूप नियमितीकरण की घोषणा करें। छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष रमाकांत पुनेठा ने बताया कि जिला स्तर पर चार दिवसीय धरना प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को राज्य भर के संविदा कर्मचारी राजधानी रायपुर में एकत्रित होकर अपनी मांगों को शासन के समक्ष रखा गया।
More Stories
जाबो कार्यक्रम के तहत् नगरीय निकाय के लोगों को किया जा रहा जागरूक
बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ एवं हमर स्वस्थ लईका समुदाय आधारित पोषण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर