December 23, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

सुसाइड : युवक ने बिजली का तार हाथ में लपेटकर किया लाइट आने का इंतजार

जबलपुर

जबलपुर में युवा किसान ने खुद को करंट लगाकर आत्महत्या कर ली। किसान ने पहले तो नलकूप में लगे बिजली के तार को काटा, उसका ऊपरी प्लास्टिक का हिस्सा अलग किया, इसके बाद बिजली का नंगा तार हाथ में लपेटकर लाइट आने का इंतजार किया। लाइट आते ही उसकी जान चली गई। किसान का शव खेत पर बने नलकूप के कमरे में पलंग पर मिला।

मामला पाटन थाना के ग्राम चपोग में बुधवार का है। किसान प्रमोद नामदेव (35) सुबह 11 बजे घर पर खेत जाने का कहकर निकला था। वह काफी देर तक नहीं लौटकर आया तो उसके पिता खेत गए। वहां वह पलंग पर मृत अवस्था में मिला।

पुलिस मौके पर पहुंची और प्रमोद को पाटन स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को आशंका है कि संभवतः जिस समय गांव में लाइट नहीं थी, उसी समय प्रमोद ने पहले तो नलकूप की बिजली का तार काटा और फिर उसका ऊपरी प्लास्टिक का हिस्सा प्लास से अलग किया।

पाटन पुलिस के मुताबिक, मौके से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजन से पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में आत्महत्या का मामला लग रहा है।