इंदौर
देशभर के साथ ही इंदौर जिले में गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। शहर में शासकीय कार्योलयों के साथ ही स्कूलों और महाविद्यालयों में ध्वजारोहण के कार्यक्रम हुए। जिला स्तरीय मुख्य समारोह नेहरू स्टेडियम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस दौरान कलेक्टर इलैय्या राजा टी और पुलिस आयुक्त हरिनारायणा चारी भी मौजूद रहे। 14 दलों द्वारा परेड़ प्रस्तुत की गई। इसके साथ ही कई विभागों की झांकियां आकर्षक का केंद्र रहीं।
विभिन्न विभागों की झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में बीएसएफ, प्रथम वाहिनी, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, फायर बिग्रेड, ट्राफिक पुलिस, स्काउट गाइड, एमपीसी प्लाटून आदि द्वारा 14 दलों द्वारा आकर्षक परेड प्रस्तुत की गई। परेड का नेतृत्व रक्षित जयसिंह तोमर ने किया। इसके साथ ही विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं की झांकिया निकाली गई। समारोह में वर्षभर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों और स्वयंसेवी संस्थाओं को पुरस्कृत किया गया।
More Stories
खुरई में नाबालिग के साथ ताऊ ने किया दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने किया महाराजपुरा विद्युत सब-स्टेशन का निरीक्षण
औरैया : सडक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत,04 घायल