December 24, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

बीजेपी नेता शिवराज शाह ने पार्टी से दिया इस्तीफा

मंडला

 मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है. लेकिन उसके बाद से भाजपा नेताओं की नाराजगी थमने का नाम नहीं ले रही है. कई जगह इस्तीफे और बगावत हो रही है. इसमें विधायक और पूर्व विधायक दोनों शामिल हैं. जिनके टिकट कट गए हैं.

 मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है. लेकिन उसके बाद से भाजपा नेताओं की नाराजगी थमने का नाम नहीं ले रही है. कई जगह इस्तीफे और बगावत हो रही है. इसमें विधायक और पूर्व विधायक दोनों शामिल हैं. जिनके टिकट कट गए हैं. ताजा मामला मंडला विधानसभा क्षेत्र का है. पहले भाजपा प्रत्याशी का विरोध पूर्व विधायक पंडित सिंह धुर्वे और भाजपा जिला महामंत्री नीरज मरकाम ने किया है. अब मंडला विधानसभा क्षेत्र के घोषित प्रत्याशी का विरोध भी शुरू हो गया है. मंडला से भाजपा के पूर्व विधायक शिवराज शाह ने टिकट न मिलने से आहत होकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.