मंडला/जबलपुर
बता दें कि आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष पी.डी खैरवार तथा नगर उपाध्यक्ष सी.जी नामदेव जी के मार्गदर्शन में आप कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर क्षेत्र की अनेकों समस्याएं को लेकर जनपद पंचायत बीजाडांडी में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने विषय में कहा कि आपका ध्यान आकर्षित कराना चाहते है कि विकासखंड बीजाडांडी क्षेत्र के आम आदमी के समग्र विकास में बाधक बनती आ रही सार्वजनिक ज्वलंत समस्याओं का समाधान जल्द ही किया जाए। जिससे की समस्याओं से छुटकारा पाकर स्वतंत्र भारत और विशाल लोकतंत्र के नागरिक होने का गर्व अनुभव किया जा सके।
क्षेत्रों में अनेकों समस्याएं व्याप्त हैं, जैसे शिक्षा से संबंधित, स्वास्थ्य से संबंधित, नल जल योजना, रोजगार पलायन, गरीब कल्याण योजना, सड़क निर्माण कार्य एजेंसी, परिवहन मनमाने किराए, पर्यटक स्थल निर्माण, मोबाइल नेटवर्क रेंज, पंचायतों में कंप्यूटरीकृत के बाद भी अनावश्यक खर्च, सहकारिता विस्तार, खनिज रेत की रॉयल्टी, विकास खंडों में मिट्टी परीक्षण, किसानों को पर्याप्त यंत्र सुविधा, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा योजना से परेशान,नशे की बिक्री जुआ पर रोक, खाली वन भूमि में फलदार, औषधि, पौधारोपण बढ़ते हुए वनों की कटाई पर रोक, स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत शौचालय निर्माण कार्य आदि। सरकार के विभिन्न योजनाएं संचालित है वह कोई भी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को सही दिशा निर्देशन में नहीं मिल पा रही है।
वहीं अनेक मांगों को लेकर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अनेकों मांगों पर ध्यान आकर्षण करते हुए जिस स्तर से भी संभव हो सके निराकरण और समाधान कराए जाकर आम आदमी को राहत दी जाए।
जिसमें आम आदमी पार्टी के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष तथा कार्यालय सचिव दुर्गेश उइके, ब्लॉक अध्यक्ष सुल्तान यादव्, सक्रिय कार्यकर्ता महेश भलावी, दीपक कुशराम, अभय साहू, वरिष्ठ समाजसेवी प्यारे लाल मरावी दादा, तथा समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क में FADA वर्कशॉप, ऑटोमोटिव प्रोफेशनल्स नवीन तकनीक की लेंगे जानकारी
हाथियों के प्रबंधन का अध्ययन दल पहुँचा अन्नामलाई टाइगर रिजर्व
भू-दृश्य बहाली पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम : मंत्री श्री पटेल