भोपाल
मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। अगले 24 घंटे में फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिससे मौसम में परिवर्तन होगा और तापमान में इजाफा होगा। नए पश्चिमी विक्षोभ से इंदौर में अगले 3 से 4 दिन रात के पारे में गिरावट होगी, वहीं दिन का तापमान सामान्य के आसपास रहेगा। मौसम अब पूरी तरह से शुष्क हो गया है, फिलहाल अगले 24 घंटे वातावरण में ठंडक महसूस होगी, इसके बाद ठंड में कमी आएगी और तापमान बढ़ने के आसार हैं।
24 घंटे में सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ
प्रदेशमौसम विभाग के अनुसार कश्मीर में नया पश्चिमी विक्षोभ 5 फरवरी को आ रहा है, इसके प्रभाव से हवाओं का रुख बदलेगा और रात के तापमान में वृद्धि होने लगेगी। इसके सक्रिय होने से अगले हफ्ते तक ठंड की वापसी की संभावना नहीं है।रविवार से रात के तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी। वही आज-कल में कही कहीं शीतलहर का असर देखने को मिल सकता है।
प्रदेश मौसम विभाग ने कुछ इलाकों के लिए अब भी शीतलहर और कोल्ड डे की आशंका जताई है। कोल्ड वेव भोपाल, उमरिया, जबलपुर समेत सात जिलों में कोल्ड वेव चलने और उज्जैन-रतलाम सबसे ज्यादा ठंडे होने की संभावना एवं जबलपुर, बालाघाट, सागर, भोपाल, राजगढ़ और रतलाम जिलों में शीतलहर चलेगी। अगले कुछ दिन में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट की आशंका जताई है।
क्या कहता है मौसम विभाग
प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) एक ट्रफ के रूप में समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई पर धुरी बनाते हुए सक्रिय है।वही प्रेरित चक्रवातीय परिसंचरण ( Cyclonic Circulation) दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई तक सक्रिय है। वही 5 फरवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिससे मौसम में फिर बदलाव होगा। इंदौर में अगले तीन से चार दिन रात के तापमान में गिरावट होगी, वहीं दिन का तापमान सामान्य के आसपास रहेगा।
More Stories
यूपी की योगी कैबिनेट ने महाकुंभ के प्रचार-प्रसार के लिए खजाना खोल दिया, शराब होगी सस्ती, 23 प्रस्तावों पर लगी मुहर
400 के.व्ही. वोल्टेज या उससे अधिक वोल्टेज की ट्रांसमिशन लाइनों के मेंटेनेन्स में होता है बेयर हेंड टेक्निक के हॉट सूट का इस्तेमाल
संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क में FADA वर्कशॉप, ऑटोमोटिव प्रोफेशनल्स नवीन तकनीक की लेंगे जानकारी