राजनगर
दबंगों के द्वारा रमईयापुरवा से नत्थूपुरवा का रास्ता बंद कर देने से एक माह स्कूली बच्चे नही जा सके थे स्कूल ग्राम पंचायत खैरी के स्कूली छात्र छात्राओं सहित दर्जनों लोगों ने आज राजनगर अनुविभागीय अधिकारी एंव बमीठा थाना को शिकायती आवेदन दिया है।
आवेदन मे बताया गया है कि ग्राम पंचायत खैरी रमईयापुरवा से नत्थूपुरवा के लिये जो रास्ता था वो खैरी ग्राम के ही निवासी नोनेलाल पटेल मनमोहन पटेल, प्रागी पटेल, अच्छेलाल पटेल, राजधर पटेल, शंकर पटेल ने सार्वजनिक रास्ते को बंद कर दिया है जिससे छात्र एवं छात्राओ को स्कूल जाने मे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रभारी एसडीएम राजनगर बलवीर रमन ने बताया कि विगत दिवस ग्राम खैरी और रामनगर के बच्चों द्वारा रास्ता बंद के सम्बंध में ज्ञापन दिया था। जिस पर तत्काल कार्यवाही की गई और रास्ता खुलवाया गया। राजनगर बीआरसीसी अतुल कुमार चतुर्वेदी,बीएसी एवम सीएसी, थाना प्रभारी मोहर सिंह सिकरवार सहित बमीठा पुलिस ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए मौके पर जाकर निराकरण किया।
More Stories
हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई
मुख्यमंत्री ने लाडली बहना योजना की किस्त की जारी , बोले- सफाई से लेकर तलवारबाजी तक इंदौर की धाक
लोकायुक्त पुलिस जनपद पंचायत लेखापाल को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा