बैतूल
बैतूल में अस्पताल में निकाह हुआ है। यह आयोजन कैंसर से जूझ रहे एक मरीज की अंतिम पूरी करने के लिए हुआ था। निकाह मौलवी ने कराया है। इसमें सहभागी अस्पताल के कर्मचारी और डॉक्टर बने हैं। निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल तस्वीरों में दिख रहा है कि बेटे का निकाह देखकर पिता की आंखें चमक रही है। वह इतने गंभीर रूप से बीमार हैं कि बेड से उठ भी नहीं सकते हैं। निकाह के बाद बेटे और बहू ने उनसे आशीर्वाद लिया है। बेटे ने पिता की इच्छा पूरी करने के लिए एक मिसाल पेश की है।
दरअसल, बैतूल के मुलताई तहसील के प्रभात पट्टन निवासी 80 साल के बुजुर्ग मोइत उल्ला खान ब्लड कैंसर की बीमारी से पीड़ित हैं। उनकी हालत गंभीर है, पहले उनका इलाज नागपुर में चल रहा था। हालात में सुधार नहीं होने पर परिजन उन्हें वापस लाकर मुलताई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। इस अस्पताल में भी वह जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। उन्हें ऑक्सिजन सपोर्ट पर रखा गया है।
मोइत उल्ला ने अपने बेटे अय्यूब खान से अपनी अंतिम इच्छा बताते हुए कहा कि वह उनके सामने निकाह करें। पिता ने कहा कि यही उनकी इच्छा पूरी हो सके। बेटे ने पिता की अंतिम इच्छा को लेकर सोमवार को निकाह की तैयारी की। इस दौरान मौलवी को बुलाया गया और अस्पताल में भर्ती पिता के सामने मौलवी ने निकाह कराया। वर-वधु ने भी भर्ती पिता के आजू बाजू खड़े होकर निकाह कबूल किया।
वहीं, निजी अस्पताल में हुए निकाह के दौरान मरीज के परिजनों के अलावा अस्पताल के स्टॉफ नर्स और डॉक्टर भी मौजूद थे, जिन्होंने ने निकाह के बाद वर-वधु को शुभकामनाएं दी है। निकाह सादगी के साथ हुआ है। अय्यूब के निकाह की तस्वीरें सामने आई हैं। अस्पताल स्टॉफ ने इस निकाह को यादगार बनाने के लिए फोटो खींचे।
निजी अस्पताल के संचालक डॉ अंकुश भार्गव ने बताया कि मोइत उल्ला ब्लड कैंसर की बीमारी से पीड़ित हैं। उनका नागपुर में इलाज चल रहा था। खर्च ज्यादा होने के कारण परिजन उन्हें मुलताई लेकर आ गए। मोइत उल्ला ऑक्सिजन सपोर्ट पर हैं। उनकी हालत काफी गंभीर है। मरीज की हालत को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल में निकाह की अनुमति दी थी।
More Stories
यूपी की योगी कैबिनेट ने महाकुंभ के प्रचार-प्रसार के लिए खजाना खोल दिया, शराब होगी सस्ती, 23 प्रस्तावों पर लगी मुहर
400 के.व्ही. वोल्टेज या उससे अधिक वोल्टेज की ट्रांसमिशन लाइनों के मेंटेनेन्स में होता है बेयर हेंड टेक्निक के हॉट सूट का इस्तेमाल
संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क में FADA वर्कशॉप, ऑटोमोटिव प्रोफेशनल्स नवीन तकनीक की लेंगे जानकारी