भोपाल में अंतर जिला बैण्ड प्रतियोगिता सम्पन्न
6 स्कूलों के 180 विद्यार्थियों ने बजाई पारम्परिक धुने
भोपाल
भोपाल के ओल्ड कैम्पियन मैदान पर स्कूल शिक्षा विभाग की भोपाल संभागीय अंतर जिला बैण्ड प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में 6 टीमों ने भाग लिया। अंतर जिला बैण्ड प्रतियोगिता में मॉडल स्कूल टी.टी. नगर बालिका एवं बालक दोनों वर्ग में अव्वल रहा। सेंट जोसफ कॉन्वेंट ईदगाह हिल्स भोपाल के बैण्ड ग्रुप ने ब्रॉस बैण्ड बालिका वर्ग का खिताब जीता। वात्सल्य हायर सेकेण्डरी स्कूल विदिशा के बैण्ड ग्रुप ने ब्रॉस बैण्ड बालक वर्ग का खिताब जीता।
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता 8 नवम्बर को
भोपाल में राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता का आयोजन 8 नवम्बर को होगा। प्रतियोगिता में 200 से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता में सीबीएसई, आईसीएसई, केवीएस, एनवीएस, पीएम और सैनिक स्कूल के विद्यार्थी भाग लेंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता बालक-बालिका का बैण्ड दल नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर प्रस्तुति देगा।
More Stories
हम सब प्रदेश के विकास और कल्याण के लिए प्रयासरत रहें : मंत्री डॉ. शाह
अनूपपुर में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मृत्यु, एक गम्भीर
राम मंदिर में पहली बार मनाया दीपोत्सव मनाया जाएगा, अयोध्या में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा