शहडोल
शहडोल जिले के सिंहपुर क्षेत्र के ग्राम बमुरा में वर्षों पुराने काली मंदिर के पास खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की प्रतिमा मिलने से गांव में खुशी का माहौल है। बताया जाता है कि मंदिर के पुजारी को सपना आया था की मंदिर के समीप भगवान की प्रतिमा मौजूद है जिसे खुद निकाल लिया जाए।
सिंहपुर क्षेत्र के ग्राम बमुरा में वर्षों पुराने काली मंदिर के समीप खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की प्रतिमा निकली है। भगवान की प्रतिमा निकलने की खबर जैसे ही गांव व आसपास के लोगों को लगी तो दर्शन करने बड़ी संख्या में लोग पहुंचना शुरू हो गए। मंदिर में पूजा पाठ के साथ ही भजन कीर्तन का आयोजन शुरू हो गया।
बमुरा निवासी राघवेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि कुछ दिनों पहले मंदिर के पुजारी छोटेलाल कोल को सपना आया था, जिसमें मंदिर के समीप भगवान की प्रतिमा होना देखा गया था। इसके पहले भी गांव के लोगों को सपने में मंदिर के पास जमीन के अंदर प्रतिमा होना देखा गया था। जब मंदिर के पुजारी को यह सपना आया तो उन्होंने अकेले ही खुदाई शुरू की तो भगवान विष्णु की प्रतिमा निकली। ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिमा को मंदिर के सामने परिसर में रखकर पूजा पाठ किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक दशक पहले मंदिर में एक संत आए थे, उन्होंने भी मंदिर के आसपास जमीन में भगवान की प्रतिमा होना बताया था। गांव में स्थित काली मंदिर में लोगों की काफी आस्था है। लोग दूर दराज से यहां पहुंचते हैं और दर्शन लाभ उठाते हैं।
More Stories
मध्य प्रदेश कांग्रेस की नई टीम की बैठक टली, अब इस दिन होगी मीटिंग
पुलिस बैरिकेट्स से टकराकर युवक की मौत के मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की, TI लाइन अटैच, 5 पुलिसकर्मी निलंबित
मध्य प्रदेश के खंडवा कृषि उपज मंडी में इन दिनों मक्का की भरपूर आवक से किशानो के खिले चेहरे, मिले अच्छे दाम