फिरोजाबाद
यूपी के फिरोजाबाद जिले के मटसेना थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां, एक कार को ट्रक ने टक्कर मारी और वह अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कुल 7 लोग घायल हुए, जिनमें बिहार पुलिस के तीन जवान भी शामिल है।
बताया जा रहा है कि बिहार पुलिस गाजियाबाद से एक युवती को बरामद कर लौट रही थी। गाड़ी में युवती के परिजन भी सवार थे। पुलिस के मुताबिक बिहार के दरभंगा जिले के लहरिया सराय इलाके से एक युवती लापता हो गई थी। इस युवती की लोकेशन गाजियाबाद में मिली थी, लिहाजा लहरिया सराय थाने के उपनिरीक्षक दीपक कुमार,प्रिया और मुकेश कुमार युवती को बरामद करके लौट रहे थे।
पुलिस की गाड़ी को मटसेना इलाके में एक ट्रक ने टक्कर मार दी और गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बिहार पुलिस के जवानों के साथ युवती और उसके परिजन भी घायल हुए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहीं मौके से ट्रक ड्राइवर फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
More Stories
इंदौर ISBT बनकर तैयार, दिल्ली, राजस्थान और गुजरात का सफर होगा आसान
आज फिर 5 हजार करोड़ का कर्ज ले रही मोहन सरकार, 6 महीने में 9वीं बार कर्जदार
एयरपोर्ट पहुंचते ही पकड़ा जा सकेगा सौरभ शर्मा, लुक आउट सर्कुलर जारी