December 12, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

रियाल मैड्रिड ने अटलांटा को हराया, लिवरपूल का विजय अभियान जारी

मैड्रिड
रियाल मैड्रिड ने अपने तीन प्रमुख खिलाड़ियों के गोल की मदद से अटलांटा को 3–2 से हराकर चैंपियंस लीग फुटबाल टूर्नामेंट में अपनी उम्मीद जीवंत रखी जबकि शीर्ष पर काबिज लिवरपूल ने अपना विजय अभियान जारी रखा।

मौजूदा चैंपियन रियाल मैड्रिड की तरफ से किलियन एम्बाप्पे, विनीसियस जूनियर और जूड बेलिंगहैम ने गोल किए जिससे 15 बार का चैंपियन इस प्रतियोगिता में अपनी तीसरी जीत हासिल करने में सफल रहा। इस बीच छह बार के चैंपियन लिवरपूल ने मोहम्मद सलाह के गोल की मदद से गिरोना को 1–0 से हराकर शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की।

पेरिस सेंट-जर्मेन ने भी साल्ज़बर्ग को 3-0 से हराकर महत्वपूर्ण जीत हासिल की। बायर लेवरकुसेन ने इंटर मिलान को 1-0 से हराया जिससे वह दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। एस्टन विला ने लीपज़िग को 3-2 से हराया और वह तीसरे स्थान पर है।