भोपाल
जिला एवं पुलिस प्रशासन और बैंक टेलीकॉम कंपनी की जागरुकता के बाद भी साइबर क्राइम के मामले कम नहीं हो रहे हैं। साइबर ठगों से सिर्फ जागरूक रहकर ही बचा जा सकता है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में डिजिटल अरेस्ट का लाइव वीडियो सामने आया है। सामने वाले ठग और फर्जी पुलिस ने एक युवक को डिजिटल अरेस्ट करने का प्रयास किया। युवक ने फर्जीवाड़ा वीडियो कॉल करने वाले का ही वीडियो बना लिया। आरोपी युवक के मोबाइल में कैद हो गया है। आरोपी ठग पुलिस की वर्दी में इंस्पेक्टर बनकर बात कर रहा था। युवक से उसका आधार कार्ड मांग रहा था।
युवक ने कहा- पूरा सेटअप कैसे बनाते हो, बहुत मेहनत लगती होगी, तो ठग ने फोन काट दिया। फोन काटने के बाद भी ठग बार-बार कॉल करता रहा। पहले टेलीकॉम कंपनी का कर्मचारी बन नंबर के मिस यूज होने का झांसा दिया था। शाहपुरा निवासी अनिरुद्ध नाम के युवक को ठगने का प्रयास किया गया। युवक ने डिजिटल अरेस्ट का वीडियो रिकॉर्ड के साथ मामले की शिकायत पुलिस के साइबर विभाग से की है।
More Stories
डीजीपी ने की मध्यप्रदेश राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के जनोन्मुखी कार्यों एवं तकनीकी नवाचारों की सराहना
विवाद के दौरान पड़ोसी ने वृद्ध को दिया धक्का, हो गई मौत
विद्युत के दक्षतापूर्वक उपयोग से ही ऊर्जा संरक्षण में मिलेगी मदद