टीचर्स एसोसिएशन ने पारदर्शिता काउंसलिंग के लिए डीईओ कार्यलय को दिया धन्यवाद
रायपुर
आज प्राथमिक शाला के पदोन्नत प्रधान पाठक के पद पर पदस्थापना के लिए डाईट रायपुर मे डीईओ कार्यलय रायपुर द्वारा प्राथमिक शाला पदोन्नत प्रधान पाठक के लिए दिव्यांग,गंभीर बिमारी से पीड़ित व महिला शिक्षकों की पहला दिन 102 लोगो की काउंसलिंग संपन्न हुई। कल सभी शेष 118 पुरुष शिक्षकों की काउंसलिंग होगी। डीईओ कार्यलय रायपुर द्वारा पदस्थापना के लिए पूर्ण पारदर्शिता करते हुए काउंसलिंग की प्रक्रिया अपनाई गई। काउंसलिंग के दौरान टीचर्स एसोसिएशन व शिक्षक संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
काउंसलिंग के दौरान पदोन्नति के लिए मनचाही पदस्थापना पाकर शिक्षकगण खुश नजर आये। पारदर्शिता काउंसलिंग के लिए संघ के पदाधिकारियों ने डीईओ खंडेलवाल, सहायक संचालकद्वय इंदिरा गाँधी व वर्मा,टेम्भुकर मेडम, रूपेन्द्र साहू व द्रोण साहू सहित काउंसलिंग के कार्य सम्पन्न कराने वाले अधिकारी व कर्मचारियों का धन्यवाद दिया गया।
इस अवसर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला,सुखनंदन साहू, टिकेश्वरी साहू,हरीश दीवान, राधेश्याम बंजारे,गंगा नागरची, पीलू राम सोनकर, पूर्णिमा साहू, शीला ठाकुर,अनिल वर्मा व मोर्चा के पदाधिकारियों मे हेम कुमार साहू, मनोज साहू व दीपक साहू सहित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
More Stories
राजनांदगांव में प्रेमिका ने किया झगड़ा तो प्रेमी ने मारा चाकू, प्रेमिका अस्पताल में भर्ती
युवक की रातभर बेदम पिटाई से मौत, धान चोरी करने वाले का दोस्त कह कर दंपती ने पीटा
बस्तर में नक्सलियों ने अपने ही साथी की कर दी हत्या