नई दिल्ली
शादी के लिए अड़ी नाबालिग लड़की की परिवार ने जब उसके मनचाहे लड़के से शादी करवाने के लिए मना कर दिया तो उसने अपने प्रेमी के साथ कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। दोनों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर्स ने दोनों का इलाज किया जिसके बाद उनकी स्थिति अब सामान्य है। पुलिस ने दोनों के बयान लेकर मामले के जांच के लिए चिचोली थाना भेज दिया है।
दरअसल, बैतूल के आवरिया गांव का रहने वाला प्रदीप चावड़े (25) और नर्मदापुरम जिले की 14 वर्षीय नाबालिग घर से भाग गए। दोनों वहां से भुसावल पहुंच गए और सोमवार को वापस आने के बाद दोनों ने चिचोली के पास फोंगरिया के करीब खेत में पड़े कीटनाशक का सेवन कर लिया। एक नाबालिग लड़की ने अपने प्रेमी के साथ कीटनाशक दवा लेकर आत्महत्या की कोशिश की है। इस घटना के बाद प्रेमी गंभीर हालत में हैं और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए कदम उठाया है। दोनों सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़े थे।
इसके बाद किसी राहगीर की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल-100 ने दोनों को पहले चिचोली अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन हालत में सुधार न होने के चलते सोमवार रात जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में भर्ती युवक ने बताया, "हम दोनों साथ रहना चाहते हैं। घरवाले सहमत नहीं हैं और उनके द्वारा हमें धमकी भी दी जा रही है। हम लोग काम करने बाहर जाने वाले थे, लेकिन उनकी धमकी से हमारा तनाव बढ़ गया।"
नाबालिग की मां ने बताया, "हमने उसे समझाया कि वह बालिग होने के बाद शादी कर ले, पर वह अभी भी शादी के लिए कह रही थी। हम उस लड़के से शादी नहीं करना चाहते।" पुलिस ने नाबालिग की मां की रिपोर्ट पर गुमशुदगी की दर्ज की है। यह पहली बार नहीं है कि नाबालिग लड़की ने अपने प्रेमी के साथ भागने का प्रयास किया है। प्रेमी और नाबालिग दोनों का उपचार जारी है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सख्ती से कार्रवाई करने का ऐलान किया है।
More Stories
मोदी रोजगार मेले में 71 हजार कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने वन नेशन वन इलेक्शन बिल को क्षेत्रीय दलों को कमजोर करने की साजिश करार दिया
जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने कहा- संभल में मंदिर होने के प्रमाण मिले, हम इसे लेकर रहेंगे