इंदौर
मध्य प्रदेश के इंदौर में चंदन नगर थाना क्षेत्र के धार रोड़ पर एक स्कूल बस और ट्रक की टक्कर हो गई, जिसके कारण बस में बैठे बच्चे घायल हो गए, वहीं इस मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, यह पूरा मामला चंदननगर थाना क्षेत्र के धार रोड स्थित हाईवे का है, जहां पर श्रीजी इंटरनेशनल स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ जा रही थी, तभी सामने से आए ट्रक के द्वारा बस को टक्कर मार दी गई, वहीं इस टक्कर के कारण जहां एक तरफ बस क्षतिग्रस्त हुई है, तो वहीं दूसरी तरफ बस में बैठे तीन बच्चे भी घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
वहीं इस मामले में शिकायत के आधार पर चंदन नगर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल बच्चों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है। बच्चों के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचे थे। अभी पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है। ट्रक की टक्कर से बस में बैठे बच्चे सीट से नीचे गिर गए।
More Stories
प्रयागराज महाकुंभ 2025 के स्वच्छता के योद्धाओं का अनोखा सम्मान
राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाले विद्रोहियों को अयोध्या पदयात्रा से देंगे जवाब : राकेश प्रताप सिंह
इंदौर के MY में मिलेगी गोल्फ कार्ट स्ट्रेचर की सुविधा, होगा प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल