अनूपपुर
एमपी में बढ़ती ठंड के बीच सुबह-सुबह घना कोहरा काल बना हुआ है, जिसके चलते सड़क हादसे हो रहे है। इस बीच अब अनूपपुर जिले में भीषण हादसा हो गया है। इस भीषण हादसे में तीन की दर्दनाक मौत हो गई है वही कई घायल है। ट्रक में घुसने के बाद मैजिक वाहन का सामने वाला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
कैसे हुआ हादसा
मिली जानकरी के अनुसार, बुधवार तड़के अनूपपुर जिले में एक मैजिक वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गया। इस हादसे में मैजिक सवार तीन लोगों की मौत हो गई वही तीन घायल हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने मौके पर आकर मृतकों को वहाँ से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
घने कोहरे के कारण हुआ हादसा:
अनूपपुर जिले में ये हादसा घने कोहरे के कारण हुआ। धुंध अधिक होने से मैजिक ड्राइवर को ट्रक नहीं दिखा और भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की जान चले गई है।
एमपी में बढ़ती जा रही हैं सड़क दुर्घटनाएं
बताते चलें, एमपी में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, अधिकतर सड़क हादसे वाहनों की तेज रफ्तार एवं असावधानी के कारण ही हो रहे है, ऐसे में रोजाना वाहनों की रफ्तार व यातायात नियमों की अनदेखी से सड़कें खून से लाल हो रहीं है। इससे पहले भी मध्यप्रदेश के कई जिलों में भीषण हादसे हो चुके है।
More Stories
संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी, सात और आरोपी गिरफ्तार
योगी सरकार की नीतियों से पर्यटकों का रुझान उत्तर प्रदेश की ओर लगातार बढ़ रहा, पर्यटकों ने किया यूपी का दीदार
पीएमजीएसवाय योजना ग्रामीण विकास के लिए वरदान : मंत्री श्री पटेल