December 23, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान इंदौर में हादसा, तीन लोगों की डूबने से हुई मौत; दो घायल

इंदौर

इंदौर के गांधी नगर इलाके में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी पुलिस ने  दी।पुलिस ने बताया कि दो लोग घायल भी हुए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

गांधी नगर थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया, इंदौर के गांधी नगर इलाके में पांच लोग गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए गए थे। विसर्जन के बाद वे खदान के गड्ढे में भरे पानी में नहाने लगे। उनमें से तीन की डूबने से मौत हो गई जबकि दो को राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) ने बचा लिया।

यादव ने बताया कि तीनों मृतकों की पहचान अमन, अनीश और जयु के रूप में हुई है, जो इंदौर के मल्हारगंज इलाके के रहने वाले थे।