
धमतरी
जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। नगरी थाना क्षेत्र के सांकरा रोड पर शनिवार सुबह करीब 9.30 बजे एक स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया। इस भीषण हादसे में चालक बलराम ठाकुर निवासी राजिम क्षेत्र, जिला गरियाबंद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा इस टक्कर में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
बता दें कि स्कॉर्पियो सांकरा की ओर जा रही थी, तभी सूअर फार्म के पास वाहन अचानक बेकाबू हो गया। गाड़ी पहले पलटी और फिर तेज रफ्तार में पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि चालक को संभलने का मौका तक नहीं मिला और उसकी जान चली गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
मृतक बलराम ठाकुर पिछले ढाई महीने से नगरी में कार्यरत था और नगरी में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शैलेंद्र कुमार पांडे के अधिग्रहण किए गए वाहन को चलाने की जिम्मेदारी संभाल रहा था। इस हादसे ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पुलिस महकमे को भी झकझोर कर रख दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
More Stories
CM साय ने गृह मंत्री शाह को अवगत कराया कि नक्सलवाद अब अपने आखिरी पड़ाव पर, सरकार इसे पूरी तरह खत्म करने के लिए निर्णायक कदम उठा रही
बिलासपुर : इंटर सिटी बसों और सिटी बसों में अब सभी रूट्स का किराया राउंड फिगर में कर दिया गया
रायपुर में ITBP 38वीं बटालियन कैंप में कॉन्स्टेबल ने इंसास राइफल से ASI की गोली मारकर हत्या कर दी