आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल को दिसंबर तिमाही में 107.60 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा
राष्ट्रीय कोयला सूचकांक में दिसंबर में 4.75 प्रतिशत की गिरावट
देश का निर्यात जनवरी में 3.12 प्रतिशत बढ़कर 36.92 अरब डॉलर पर
नई दिल्ली
आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (एबीएफआरएल) को चालू वित्त वर्ष की तीसरी दिसंबर में समाप्त तिमाही में 107.60 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 11.21 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सचना में कहा कि अक्टूबर-दिसंबर, 2023 तिमाही में उसकी परिचालन आय 4,166.71 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,588.80 करोड़ रुपये थी।
आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी के अनुसार, आलोच्य तिमाही के नतीजे टीसीएनएस क्लोदिंग और स्टाइलवर्स लाइफस्टाइल के अधिग्रहण के कारण पिछली तिमाहियों से तुलनीय नहीं हैं। एबीएफआरएल का कुल खर्च दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में 4,302,93 करोड़ रुपये रहा है।
समीक्षाधीन तिमाही में 'मदुरा फैशन एंड लाइफस्टाइल' की आय 2,940.82 करोड़ रुपये रही, जबकि पैंटलूंस की आमदनी 1,297.47 करोड़ रुपये रही है।
राष्ट्रीय कोयला सूचकांक में दिसंबर में 4.75 प्रतिशत की गिरावट
नई दिल्ली
राष्ट्रीय कोयला सूचकांक (एनसीआई) में दिसंबर 2023 में 4.75 प्रतिशत की गिरावट आई। इससे पता चलता है कि बाजार में कोयले की उपलब्धता पर्याप्त है।
कोयला मंत्रालय ने में यह जानकारी दी।
दिसंबर, 2022 में एनसीआई 163.19 अंक पर था।
यह गिरावट बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त उपलब्धता के साथ बाजार में कोयले की मजबूत आपूर्ति को दर्शाती है।
एनसीआई एक मूल्य सूचकांक है जो नीलामी तथा आयात कीमतों सहित सभी बिक्री मंचों से कोयले की कीमतों को संकलित करता है।
यह विनियमित (बिजली व उर्वरक) और गैर-विनियमित क्षेत्रों में लेनदेन किए जाने वाले विभिन्न श्रेणी के कोकिंग और गैर-कोकिंग कोयले की कीमतों पर गौर करता है।
कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रीय कोयला सूचकांक (अस्थायी) दिसंबर, 2023 में 4.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 155.44 अंक पर रहा।''
मंत्रालय के अनुसार, ‘‘एनसीआई का नीचे की ओर जाना एक अधिक न्यायसंगत बाजार, आपूर्ति और मांग की गतिशीलता में सामंजस्य का प्रतीक है। पर्याप्त कोयला उपलब्धता के साथ राष्ट्र न केवल बढ़ती मांग को पूरा कर सकता है बल्कि अपनी दीर्घकालिक ऊर्जा आवश्यकताओं को भी पूरा कर सकता है जिससे कोयला उद्योग मजबूत होगा और राष्ट्र के लिए एक समृद्ध भविष्य को बढ़ावा मिलेगा।''
देश का निर्यात जनवरी में 3.12 प्रतिशत बढ़कर 36.92 अरब डॉलर पर
नई दिल्ली
देश का वस्तुओं का निर्यात जनवरी में सालाना आधार पर 3.12 प्रतिशत बढ़कर 36.92 अरब अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गया है।
सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल जनवरी में आयात सालाना आधार पर करीब तीन प्रतिशत बढ़कर 54.41 अरब डॉलर रहा।
जनवरी, 2024 में व्यापार घाटा 17.49 अरब डॉलर रहा।
चालू वित्त वर्ष 2023-24 के पहले 10 माह (अप्रैल-जनवरी) में निर्यात 4.89 प्रतिशत घटकर 353.92 अरब डॉलर रह गया है। आयात भी 6.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 561.12 अरब डॉलर रहा है।
वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद ''हमने'' सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है।
More Stories
अडानी के शेयर आज भी लुढ़के … लेकिन ग्रीन हुआ शेयर बाजार, Sensex 600 अंक उछला
गौतम अडानी और उनके समूह पर लगे आरोपों को अडानी ग्रुप ने सिरे से खारिज किया, आरोप बिल्कुल निराधार और झूठे हैं
1 जनवरी से RoW का नया नियम होगा लागू, Jio, Airtel, Voda, BSNL पर पड़ेगा सीधा असर