अमरपाटन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अमरपाटन कॉलेज इकाई की समिति बनाई गई। जिसमें मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री श्रीदेवी सिंह का रहना हुआ। हम बता दे कि एवीबीपी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद न केवल भारत का बल्कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन हैं। यह संगठन छात्रों से प्रारंभ हो, छात्रों की समस्याओं के निवारण हेतु एक एकत्र छात्र शक्ति हैं का परिचायक हैं। जिसमे कई छात्रों को उनकी योग्यतानुसार दायित्व दिए गए हैं।
जिसमे एवीबीपी अध्यक्ष अमर सिंह बघेल, मंत्री राहुल शर्मा, उपाध्यक्ष उत्कर्ष तिवारी, उपाध्यक्ष आदर्श कुशवाहा, सहमंत्री गौरव सिंह बघेल, सहमंत्री सुरजीत सिंह पटेल , एस एफ डी प्रमुख जगन्नाथ सोनी एस एफ एस प्रमुख सुदेश मालवी, क्रीडा प्रमुख अखंड प्रताप सिंह, कार्यालय प्रमुख सुभाष कुशवाहा, राष्ट्रीय कला मंत्री संदीप पटेल आदि सभी को विभाग संगठन मंत्री श्रीदेवी सिंह राजपूत ने सभी को आपने दायित्व का सही तरफ से निहित रहने को कहा अपने पद का दुरुपयोग नहीं करने को कहा।
More Stories
ग्वालियर में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर LNIPE में लगाया जाएगा तीन दिवसीय हेल्थ कैंप
बदमाशों ने पिता-पुत्र को मारी गोली, दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, आरोपी सोना लूटकर फरार
इंदौर-टिही सेक्शन पर रेल कनेक्टिविटी होने के बाद अब टिही से धार सेक्शन का काम चल रहा, मई से दौड़ेगी इंदौर-धार ट्रेन