इंदौर
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त हर्षिका सिंह एवं शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ प्रभारी मनीष शर्मा मामा ने बताया कि, प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओ के आर्थिक स्वालंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार एवं परिवार के निर्णयो में उनकी भूमिका सृदृढ करने हेतु राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 का क्रियान्वन किया गया है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त हर्षिका सिंह ने बताया कि, शासन निर्देशानुसार मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के विस्तार करते हुए 25 जुलाई 2023 से योजना का पोर्टल को पुनः आवेदन की प्रविष्टि हेतु खोला जाएगा, जिसमें 1 जनवरी 2023 को 21 वर्ष या उससे अधिक तथा 23 वर्ष से कम आयु की समग्र पोर्टल पर आधार ई केवाईसी पूर्ण महिलाओं को आवेदन हेतु पात्रता होगी। जिसमें पात्रता अनुसार योजना का लाभ दिया जाएगा।
शहर के समस्त 19 झोनल कार्यालयों पर 25 जुलाई से 20 अगस्त 2023 तक प्रातः 10 बजे से पात्र महिला हितग्राहियो के पंजीयन, ई केव्हायसी करने, लाडली बहना योजना के पोर्टल पर आवेदन ऑन लाईन प्रविष्ट करने हेतु झोनवार शिविर लगाए जाएंगे। इसके साथ ही शासन की बहुउददेशीय योजना के व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के साथ ही योजना की पात्र हितग्राहियो को पंजीयन कराने हेतु समस्त झोन पर आयोजित किये शिविर में आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।
शिविर में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत नवीन आवेदनों की ऑनलाइन प्रविष्टि, अनंतिम सूची का प्रकाशन, अनंतिम सूची पर आपत्तियों को प्राप्त किया जाना, आपत्तियों का आपत्ति निराकरण समितियों द्वारा निराकरण तथा अंतिम सूची का प्रकाशन की प्रक्रिया पूर्व में प्रसारित दिशा-निर्देश अनुपरूप ही किया जाएगा। कुलमिलाकर, देखा जाए तो शहर के समस्त 19 झोनल कार्यालयों पर 25 जुलाई से 20 अगस्त 2023 तक प्रातः 10 बजे से पात्र महिला हितग्राहियो के पंजीयन, ई केव्हायसी करने, लाडली बहना योजना के पोर्टल पर आवेदन ऑन लाईन प्रविष्ट करने हेतु झोनवार शिविर लगाए जाएंगे।
More Stories
बदमाशों ने पिता-पुत्र को मारी गोली, दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, आरोपी सोना लूटकर फरार
इंदौर-टिही सेक्शन पर रेल कनेक्टिविटी होने के बाद अब टिही से धार सेक्शन का काम चल रहा, मई से दौड़ेगी इंदौर-धार ट्रेन
गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर बसपा ने किया 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन का ऐलान