December 23, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने बड़ा कदम उठाते हुए 6 राज्यों के गृह सचिवों को हटाने का आदेश दिया

नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने बड़ा कदम उठाते हुए 6 राज्यों के गृह सचिवों को हटाने का आदेश दिया है। चुनाव आयोग ने निष्पक्ष चुनाव करवाने के  लिए यह कदम उठाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और झारखंड के गृह सचिवों को हटाने का आदेश जारी किया गया है।

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और मिजोरम के भी सामान्य प्रशासनिक विभाग के सेक्रेटरी को हटा दिया गया है। चुनाव आयोग ने राज्य की सरकारों से कहा है कि चुनाव से संबंधित उन अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया जाए जो कि तीन साल या फिर उससे ज्यादा का समय अपने होम डिस्ट्रिक्ट में बिता चुके हैं। वहीं कुछ म्युनिसिपल कमिश्नर और डिप्टी म्युनिशिपल कमिश्नर के ट्रांसफर को लेकर महाराष्ट्र की सरकार ने आपत्ति जताई है। चीफ सेक्रेटरी को निर्देश दिया गया है कि म्युनिसिपल कमिश्नर और डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर का दूसरे कॉर्पोरेश में ट्रांसफर कर दिया जाए।