जिलाध्यक्ष ने ब्लॉक कमेटी का किया गठन
डिंडोरी
भारतीय मजदूर संघ जिला डिंडोरी की बैठक बजाग मे रखी गई जिसमे सर्व प्रथम पूजन अर्चन कर तिलक वंदन किया गया तत पश्चात स्वागत वेला मे जिले के पदधिकरियो का फूल माला पहना तिलक लगाया गया। भारतीय मजदूर संघ के इस बैठक मे लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। BMS एक ऐसा संघ है जो आज हर क्षेत्र पर आम जन के मदद के लिए सदैव तत्पर है।हर क्षेत्र के मजदूरो का संघ है।जिसमे जिलाध्यक्ष राकेश राज चौधरी BMS के कार्य प्रणाली की जानकारी दी जिला महामंत्री इमरान अंसारी ने संघ मे रह कर एक साथ कदम से कदम मिलाकर काम करना ही संघ का उद्देश्य है।
जिला उपाध्यक्ष कमलेश राव ने संघ मे एक साथ मिलकर काम करने की बात रखी ताकि कोई भी मजदूर भाई को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो।चतुर दास मानिक पूरी एवं एडवोकेट सुधीर बरमैया ने संघ के माध्यम से मिलने वाले एब्ं शासन की योजनाओ की विस्तरित जानकारी दी।एवं जिलाध्यक्ष राकेश राज चौधरी ने सर्व सहमति से ब्लॉक कमेटी बजाग का किया गठन। जिसमे ब्लॉक कमेटी अध्यक्ष संजय यादव एंव सचिव पद पर नितेश को नियुक्त किया गया जिससे ब्लॉक कार्यकर्ताओ ने प्रसन्नता व्यक्त किए एंव भारतीय मजदूर संघ जिला युनिट का हर्ष उत्साहित के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ
More Stories
बदमाशों ने पिता-पुत्र को मारी गोली, दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, आरोपी सोना लूटकर फरार
इंदौर-टिही सेक्शन पर रेल कनेक्टिविटी होने के बाद अब टिही से धार सेक्शन का काम चल रहा, मई से दौड़ेगी इंदौर-धार ट्रेन
गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर बसपा ने किया 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन का ऐलान