December 23, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

सीएम विष्‍णुदेव साय की बड़ी घोषणा: किसानों के खाते में पहुंचेगा 13 हजार करोड़

रायपुर
धान उत्‍पादक किसानों के लिए मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने आज बड़ी घोषणा की है। अपने गृह क्षेत्र के दौरे पर गए सीएम साय ने कहा कि कि 12 मार्च 2024 को किसानों को धान की अंतर राशि लगभग 13 हजार करोड़ रूपये प्रदान की जाएगी। बता दें कि इस वर्ष राज्‍य सरकार ने 144 लाख टन से ज्‍यादा धान की खरीदी की है।

देखे लाइव वीडियो

https://twitter.com/vishnudsai/status/1763879456966652244?s=20

टवीट किया गया पोस्ट