मुंबई
शेयर मार्केट की शुरुआत आज मंगलमय नहीं रही। बीएसई सेंसेक्स 285 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 72462 पर खुला। जबकि, एनएसई निफ्टी ने 109 अंकों कमजोरी के साथ 21946 के लेवल से आज के कारोबार की शुरुआत की।
सेंसेक्स में गिरावट बढ़कर अब 609 अंकों की हो गई है।यह अब 72138 के लेवल पर आ गया है। जबकि, निफ्टी 204 अंकों की भारी गिरावट के साथ 21851के लेवल पर है।
More Stories
रॉयल एनफील्ड की 3 नई बाइक्स जल्द होगी लांच
फेड के निर्णय का बाजार पर रहेगा असर, एफआईआई की भूमिका रहेगी अहम
2023-24 के लिए आयकर रिटर्न अभी तक नहीं भर पाए हैं, तो आपके पास सिर्फ 31 दिसंबर 2024 तक का समय है