भोपाल
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और इससे पहले कांग्रेस को कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में बड़ा झटका लगा है। पांढुर्ना महिला कांग्रेस अध्यक्ष रंजना बालपांडे और पूर्व सांसद प्रतिनिधि दीपक मानेकर भाजपा में शामिल हो गए हैं। आपको बता दें की मध्य प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं के पार्टी छोड़ने का क्रम जारी है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने पांढुर्ना महिला कांग्रेस अध्यक्ष रंजना बाल पांडे और पूर्व सांसद प्रतिनिधि दीपक मानेकर को भाजपा पार्टी की सदस्यता दिलाई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने रंजना बाल पांडे और दीपक मानेकर को अंग वस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया, इस अवसर पर दोनों ही नेताओं के समर्थक भी मौजूद रहे। माना जा रहा है कि दोनों के भाजपा में शामिल होने से आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को विपरीत परिस्थितियों का सामना भी करना पड़ सकता है।
More Stories
संभल और चंदौसी में चल रही खुदाई में रोज नए-नए खुलासे हो रही हैं, हर दिन नई-नई चीजें मिल रही, लंबी सुरंग मिली
सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत के बाद रतलाम जिले के बाजना में सड़क दुर्घटना के बाद उपजे तनाव ने उग्र रूप लिया
नाथ संप्रदाय ने दुनिया को योग का वास्तविक अर्थ समझाया : मुख्यमंत्री डॉ. यादव