अमरपाटन
दुपहिया वाहन निर्माता हौंडा ने सौ सीसी शाइन की वेलकम पार्टी की। यह हौंडा की पहली सौ सीसी की बाइक है।
अभिषेक हौंडा के संचालक अभिषेक ताम्रकार ने बताया कि इस बाइक बेहतर माइलेज और आधुनिक टेक्नालॉजी का प्रयोग किया गया है। जिसका शोरूम में शुक्रवार को वेलकम किया गया है। इस शानदार बाइक की लॉन्चिंग पहली बार मैहर मार्ग एल आई सी कार्यालय के सामने स्थित अभिषेक हौंडा ने होंडा शाइन सौ सीसी की वेलकम पार्टी रखी। जिसमे हौंडा की पूरी टीम ने ढोल नगाड़ों के साथ बेलकम किया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी हुई वेलकम कार्यक्रम में अभिषेक ताम्रकार, निशांत ताम्रकार तथा स्थानीय लोग मौजूद रहे।
More Stories
ग्वालियर : 12वीं के छात्र ने कर दिया कमाल, बनाया लोगों को लेकर उड़ने वाला ड्रोन!
विश्व ध्यान दिवस पर पुलिसकर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए ध्यान सत्र का आयोजन
आज से इंदौर में रणजीत अष्टमी महोत्सव की शुरुआत, कलेक्टर ने किया बाबा रणजीत का पूजन