बरगद, मौलऔर जामुन के पौधे लगाये
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में बरगद, मौलऔर जामुन के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ प्रकाश शुक्ला, श्रीमती श्वेता आनंद तिवारी और श्रीमती रेखा तिवारी ने अपने जन्म-दिवस पर पौधे रोपे। इनके परिजन और परिचित सर्वशैलेन्द्र शुक्ला, सुधीर शर्मा, सुरेखा शुक्ला, पलक शुक्ला, नीना पुंज, निमिषा सक्सेना, नीता पॉसपुल, साध्वी श्रीवास्तव, पूनम शर्मा, शामिनी सिंह, आनंदिता त्यागी, सर्वसौरभ शर्मा, आनंद त्यागी, सौरभ निरवानी और प्रभात पांडे भी पौध-रोपण में शामिल हुए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ गायक ऋतिक चौहान ने भी पौध-रोपण किया। सर्वशिवनारायण चौहान, अखिलेश चौहान और कुणाल चौहान साथ थे।
More Stories
इंदौर-टिही सेक्शन पर रेल कनेक्टिविटी होने के बाद अब टिही से धार सेक्शन का काम चल रहा, मई से दौड़ेगी इंदौर-धार ट्रेन
गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर बसपा ने किया 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन का ऐलान
प्रयागराज महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त भोजन की तैयारी