नईदिल्ली
लोकसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश के दो नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक रहे सिद्धार्थनाथ सिंह को आंध्र प्रदेश का चुनाव सह-प्रभारी नियुक्त किया है. इसके अलावा बुलंदशहर निवासी राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर को हरियाण में चुनाव सह-प्रभारी की जिम्मेदारी दी है.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह द्वारा हस्ताक्षिरत नियुक्ति संबंधी विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि बीजेपी ने राजस्थान, हरियाणा और आंध्र प्रदेश के चुनाव प्रभारी और चुनाव सह-प्रभारी की नियुक्ति की गई है. बताया गया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने यह नियुक्तियां की हैं.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर बीजेपी ने लिखा- भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी ऩड्डा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए निम्नलिखित राज्यों में प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं सह-चुनाव प्रभारी की नियुक्ति की है.
More Stories
मोहन भागवत की टिप्पणी पर संजय राउत का पलटवार, कहा- ‘शिवसेना और कांग्रेस ने भी राम मंदिर आंदोलन में योगदान दिया’
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बीच 2009 में न्यूयॉर्क में डिनर को लेकर वाकयुद्ध छिड़ गया
संसद भवन परिसर के बाहर धक्का-मुक्की मामले में संजय राउत का तंज, ईडी और एफबीआई को सौंप दें केस