भोपाल
लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस अब उम्मीदवार चयन की कवायद में जुट गई है। भाजपा में सभी 29 सीटों पर रायशुमारी हो चुकी है। मंगलवार को प्रदेश दफ्तर में हुई कोर कमेटी, चुनाव प्रबंध समिति की बैठक के बाद बुधवार को इन सभी की बैठकों की रिपोर्ट दिल्ली पहुंची। रायशुमारी में बनी सभी पैनल के नाम लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा दिल्ली रवाना हुए। इन तीनों नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव के प्रभारी महेंद्र सिंह और सतीश उपाध्याय भी साथ में गए। इधर कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के लिए पैनल तैयार हो चुके हैं। दोनों ही दलों ने प्रदेश की 29 सीटों के लिए कई नाम सामने आए हैं। दोनों ही दलों के प्रदेश के दिग्गजों के नाम भी इसमें शुमार हैं।
वीडी, नरोत्तम, शिवराज के दो-दो जगह से नाम
भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम दो-दो लोकसभा क्षेत्रों से सामने आया है। वीडी शर्मा भोपाल और खजुराहो से रायशुमारी में सामने आया है। वहीं शिवराज सिंह चौहान का नाम विदिशा और होशंगाबाद सीट से आया है। वहीं नरोत्तम मिश्रा का नाम ग्वालियर और भोपाल लोकसभा में हुई रायशुमारी में इन सीटों से सामने आया है।
भाजपा में इन नामों का बना पैनल
मुरैना नरोत्तम मिश्रा, नरेंद्र सिंह तोमर, गिर्राज दंडोतिया, राजीव दंडोतिया
भिंड लाल सिंह आर्य, सुमन राय, इमरती देवी, घनश्याम पिरोनिया
ग्वालियर ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरोत्तम मिश्रा, जयभान सिंह पवैया, विवेक शेजवलकर
गुना ज्योतिरादित्य सिंधिया, केपी यादव, राघवेंद्र शर्मा
सागर गौरव सारोठिया, हरवंश सिंह सुक्कू, राजबहादुर सिंह, रजनीश अग्रवाल
टीकमगढ़ वीरेंद्र कुमार, गोपाल राय, आर भारती आर्य, अश्विनी चढ़ार
खजुराहो वीडी शर्मा, संजय पाठक
दमोह अभिषेक भार्गव, गोपाल भार्गव, राहुल सिंह लोधी, रामलाल पटेल,
रीवा जनार्दन मिश्रा, पुष्पराज सिंह, गौरव तिवारी
सतना गणेश सिंह, स्वप्ना वर्मा, राकेश मिश्रा, शंकरलाल तिवारी
सीधी कांत देव सिंह, शरतेंदु तिवारी, रीति पाठक
बालाघाट ढालसिंह बिसेन, वैभव पवार, गौरीशंकर बिसेन
छिंदवाड़ा नत्थन शाह कवरेती, डॉ गगन कोल्हे, विवेक साहू बंटी
होशंगाबाद शिवराज सिंह चौहान, पीयूष शर्मा, दर्शन सिंह चौधरी
भोपाल वीडी शर्मा, नरोत्तम मिश्रा, सुमित पचौरी, शैलेंद्र शर्मा
राजगढ़ रोडमल नागर, बंटी, अंशुल तिवारी, मोना सुस्तानी
विदिशा शिवराज सिंह चैहान, रमाकांत भार्गव, मनोज कटारे, श्याम सुंदर शर्मा
खंडवा अरुण सिंह ,ज्ञानेश्वर पाटिल, पूर्व महापौर सुभाष कोठारी
खरगोन सुमेर सिंह सोंलकी, अमृता सोलंकी, गजेंद्र सिंह पटेल
देवास महेंद्र सिंह सोलंकी, मनोज परमार, गोपाल परमार, राजेंद्र वर्मा
उज्जैन अनिल फिरोजिया, चिंतामणि मालवीय, विजय अटवाल
मंदसौर सुधीर गुप्ता, यशपाल सिंह सिसौदिया, नानालाल अटोलिया, देवीलाल राठौर
झाबुआ गुमान सिंह डामोर, दिलीप कुमार मकवाना, भानु भूरिया
कांग्रेस की आधा दर्जन सीटों पर सिंगल नाम
कांग्रेस में आधा दर्जन सीटों पर सिंगल नाम सामने आए हैं। यदि सब कुछ ठीक रहा तो छिंदवाड़ा से कांग्रेस के सांसद नकुलनाथ दूसरी बार कांग्रेस के टिकट पर इस सीट से उम्मीदवार होंगे। वहीं सतना से भी कांग्रेस एक चौंकाने वाला नाम दे सकती है। यहां पर पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी से पार्टी नेताओं की बातचीत चल रही है, यदि वे मान गए और कांग्रेस में शामिल हुए तो उनका टिकट इस सीट से तय हो सकता है। वहीं रीवा से अजय मिश्रा बाबा, सीधी से कमलेश्वर पटेल, शहडोल से फुंदेलाल मार्को, बैतूल से रामू टेकाम, धार से सुरेंद्र सिंह बघेल का नाम सिंगल है।
कांग्रेस में हैं ये नाम
मुरैना सत्यपाल सिंह सिकरवार, डॉ. गोविंद सिंह
भिंड फूल सिंह बरैया, देवाशीष जरारिया
ग्वालियर प्रवीण पाठक, लाखन सिंह यादव, रामसेवक सिंह गुर्जर
गुना जयवर्धन सिंह, वीरेंद्र रघुवंशी, केपी सिंह
सागर श्रीराम पाराशर, अरुणोदय चौबे
टीकमगढ़ किरण अहिरवार, पंकज अहिरवार,संजय कस्गर
दमोह जय ठाकुर, तिलक सिंह
मंडला ओमकार सिंह मरकाम, नारायण पट्टा, अशोक मर्सकोले
जबलपुर तरुण भनोत, दिनेश यादव, सौरभ शर्मा
बालाघाट हिना कांवरे, अनुभा मुंजारे
होशंगाबाद देवेंद्र पटेल, संजय शर्मा, आशुतोष चौकसे
भोपाल श्याम सुंदर श्रीवास्तव,मोनू सक्सेना, जितेंद्र सिंह,
विदिशा शशांक भार्गव, अनुमा आचार्य, शैलेंद्र पटेल
राजगढ़ दिग्विजय सिंह, रामचंद दांगी, प्रियव्रत सिंह, चंदर सोंधिया
उज्जैन महेश परमार, रामलाल मालवीय
देवास सज्जन सिंह वर्मा, विपिन वानखेडे
मंदसौर विपिन जैन, समंदर पटेल
इंदौर जीतू पटवारी, विशाल पटेल, सत्यनारायण पटेल
खरगौन बाला बच्चन, केदार डाबर, ग्यारसीलाल रावत
खंडवा अरुण यादव, राजनारायण सिंह, झूमा सोलंकी
झाबुआ कांतिलाल भूरिया, हर्ष विजय गेहलोत, जेवियर मेड़ा
More Stories
गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर बसपा ने किया 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन का ऐलान
प्रयागराज महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त भोजन की तैयारी
अयोध्या रहा घरेलू पर्यटकों के लिए 2024 का आकर्षण, उत्तर प्रदेश का टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन बना