नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने अब तक 405 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। मंगलवार को पार्टी ने 3 उम्मीदवारों की अपनी छठी लिस्ट जारी की। इस सूची में राजस्थान के दो नाम शामिल हैं, जबकि इनर मणिपुर सीट से टी. बसंत कुमार सिंह कौ मौका मिला है। इससे पहले रविवार को ही भाजपा की 5वीं लिस्ट आई थी, जिसमें 111 नामों का ऐलान हुआ था।
पहली सूची में भाजपा ने 195 नाम घोषित किए थे और फिर 72 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। इसके बाद 9 और 16 उम्मीदवारों की तीसरी और चौथी सूची जारी गई। इसके बाद चौथी सूची आई थी, जिसमें यूपी से लेकर महाराष्ट्र और पूर्वोत्तर के राज्यों तक के नाम शामिल थे। इस तरह भाजपा ने अब तक महाराष्ट्र, हरियाणा, यूपी, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली समेत कई राज्यों की 405 सीटों पर कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं।
भाजपा उम्मीदवारों में कंगना रनौत, जस्टिन अभिजीत गांगुली, मेनका गांधी जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। कंगना रनौत पहली बार चुनाव लड़ेंगी और वह लंबे समय से भाजपा का समर्थन करती रही हैं। अब तक भाजपा ने जिन उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, उनमें पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, मनोहर लाल खट्टर, स्मृति इरानी और पीयूष गोयल जैसे नाम शामिल हैं।
हरियाणा के सीएम पद से इस्तीफा देने वाले मनोहर लाल खट्टर अब करनाल लोकसभा सीट से उम्मीदवार होंगे। उन्होंने विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया था। माना जा रहा है कि उन्हें लोकसभा सांसद बनने के बाद केंद्र में मंत्री के तौर पर शामिल किया जा सकता है। आइए देखते हैं, भाजपा ने अब तक किस सीट से किस नेता को मौका दिया है।
More Stories
राष्ट्रीय लोकदल ने सभी प्रवक्ताओं को पद से हटाया, जयंत चौधरी के आदेश पर
MP में BJP ने निरस्त किए 18 मंडलों के चुनाव, क्योंकि सही उम्र ही छुपा ली
अमित शाह के बचाव में बीजेपी, पलटवार को बनाई रणनीति, ‘कांग्रेस-सपा दलितों की सबसे बड़ी दुश्मन’