December 27, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

BJP ने किया बड़ा दावा- केजरीवाल बजट को बहाने के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं

नई दिल्ली
दिल्ली में वित्त वर्ष 2024-24 का बजट पेश नहीं हो पाया है। इसे विधानसभा में कब पेश किया जाएगा यह अभी तय नहीं है। दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने विधानसभा को बजट में देरी की सूचना देते हुए कोई निश्चित तारीख नहीं दी। हालांकि, बजट सत्र को मार्च में पहले सप्ताह तक बढ़ाए जाने की वजह से माना जा रहा है कि एक साल का लेखा-जोखा अगले इस महीने के अंत में या मार्च की शुरुआत में पेश किया जाएगा। इस बीच विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने गुरुवार को बजट में देरी के लिए आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने इसे कथित शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल की पेशी से भी जोड़ा।

बिधूड़ी ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा में स्थित अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस दावा किया कि केजरीवाल बजट को बहाने के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं और इसलिए जानबूझकर देरी की जा रही है। भाजपा नेता ने कहा, '20 दिन पहले आम आदमी पार्टी सरकार ने घोषणा की थी कि बजट सत्र 15 फरवरी से शुरू होगा। उन्होंने बजट (2024-25) का प्रस्ताव एलजी को बुधवार को भेजा और उन्होंने इसे एक ही दिन में मंजूर कर लिया। सरकार ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है, लेकिन समय से वार्षिक बजट तैयार ना कर पाने की असफलता की जिम्मेदारी लेते हुए केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए।'

बिधूड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को बताना चाहिए कि क्यों बजट पेश करने में देरी हुई है। उन्होंने ईडी के समन और कोर्ट में केजरीवाल की पेशी से जोड़ते हुए कहा, 'सदन को मार्च के पहले सप्ताह तक बढ़ाया गया है। हम मानते हैं कि चूंकि केजरीवाल को 17 फरवरी को कोर्ट और फिर 19 फरवरी को ईडी के सामने पेश होना है। वह बजट तैयारी को बहाने के तौर पर इस्तेमाल करना चाहते हैं। अरविंद केजरीवाल करप्शन में शामिल हैं और वह पूछताछ को बहुत लंबे समय तक टाल नहीं सकते हैं।'

दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत गुरुवार को उपराज्यपाल के अभिभाषण के साथ हुई। एक पखवाड़े पहले सरकार ने घोषणा की थी कि सत्र 15 फरवरी को शुरू होगा और 21 तक चलेगा। इस दौरान बजट होने वाला था। भाजाप नेता ने कहा, 'चूंकि अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार में शामिल हैं और ईडी के पास सबूत है, उनकी गिरफ्तारी तय है।' भाजपा विधायक वीजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार ने स्वीकार किया कि बजट में देरी दिल्ली सरकार की वजह से हुई है। उन्होंने कहा, 'बजट 16 फरवरी को संभावित था। जब हमने पूछा कि बजट में देरी क्यों हुई तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और वित्त मंत्री आतिशी ने जवाब नहीं दिया। बजट सत्र को मार्च पहले सप्ताह तक बढ़ा दिया गया है, लेकिन बजट कब पेश होगा यह नहीं बताया गया है। बजट पर अनिश्चितता है। हम एलजी से मिलेंगे और आप सरकार की शिकायत करेंगे।'