भोपाल
मध्यप्रदेश में मिशन 29 को लेकर लोकसभा चुनाव की तैयारियों में भाजपा तेजी से जुटी हुई है। भाजपा हर मोर्चे पर कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी क्रम में बुधवार से उसके लोकसभा चुनाव के प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह और सह प्रभारी सतीश उपाध्याय भोपाल में फिर से मोर्चा संभालने आ रहे हैं। दोनों दोपहर में आएंगे।
इधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी इस महीने प्रदेश का दौरा होने जा रहा है। संभवता वे 25 फरवरी को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ सकते हैं। उधर, मुख्यमंत्री आज शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी प्रदेश दौरे की तैयारियों को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा करेंगे। प्रदेश भाजपा लोकसभा चुनाव के प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह और सह प्रभारी सतीश उपाध्याय भोपाल आ रहे हैं। इस दौरान वे लोकसभा चुनाव को लेकर कई बैठकें लेंगे। जिसमें वे हर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव की दृष्टि से किए जा रहे काम काज के अलावा संगठन को लेकर भी क्षेत्रवार बैठक करेंगे। क्लस्टर प्रभारियों के प्रभार बदलने के बाद नए सिरे से रिपोर्ट सभी क्लस्टर प्रभारियों से ले सकते हैं। सभी कलस्टर प्रभारी बुधवार तक अपने प्रभार वाले सभी लोकसभा क्षेत्रों की रिपोर्ट तैयार कर लेंगे।
पीएम मोदी-अमित शाह का हो सकता है दौरा
लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी सक्रिय हो रहे हैं। फरवरी में ही वे मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। पूरे प्रदेश में सायबर तहसीलों को लेकर एक आयोजन होना था, प्रदेश सरकार के इस कार्यक्रम में अमित शाह को शिरकत करना थी, यह कार्यक्रम टल गया था। ऐसा माना जा रहा है कि शाह इसी महीने इस कार्यक्रम के लिए ग्वालियर आ सकते हैं। साथ ही संगठन के कार्यक्रम और बैठक में भी वे शामिल हो सकते हैं।
More Stories
महाकुंभ 2025 विशेष : योगी सरकार दे रही भव्य आयोजन को नया आकार
प्रयागराज महाकुंभ में जाने वालों के लिए खुशखबरी, प्रयागराज और नैनी जंक्शन पर रुकेंगी ये ट्रेनें, जानें शेड्यूल
पश्चिम पूर्वी निमाड़ के वनों से वर्ष में 150 करोड़ की आय, 50 हजार महिला-पुरुषों को रोजगार मिला