ओरछा
बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बुंदेलखंड कौशल क्षेत्र से 8, सांसद मौजूद है !सांसदों से बुंदेलखंड के लोगों ने यह आवाज लगाई थी !कि बुंदेलखंड महाकौशल को राज्य बनाया जाए! लोगों का कहना है था कि संसद भवन में बुंदेलखंड को राज्य बनाने के लिए 8 सांसदों में किसी एक सांसदों ने भी बुंदेलखंड की आवाज को नहीं उठाया है! की बुंदेलखंड राज्य बनाया जाए ऐसी आवाज संसद भवन में ना उठने से लोग पोस्टर लगाकर नारेबाजी करते नजर आए उनका कहना था कि हमारे बुंदेलखंड क्षेत्र में आठ संसदीय क्षेत्र है।
जिसमें से एक भी सांसद ने इस बात की आवाज नहीं उठाई कि बुंदेलखंड क्षेत्र को राज्य बनाया जाए! इस गुस्से के साथ नारेबाजी करते नजर आए लोग ? इस तरह लोगों का गुस्सा फूट कर सड़क पर आ गया !लोगों ने बुंदेलखंड के नारे लगाए और उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड को राज्य बनाया जाए !अगर ऐसा नहीं है तो इस बार ईश्वर से प्रार्थना करेंगे की हमारे क्षेत्र से यह 8 सांसद को अब इन्हें पार्टी टिकट न दे और हम लोग ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि पार्टी इन्हें टिकट ना दे इसके लिए हम लोग ईश्वर से प्रार्थना करेंगे और लोगों ने नारे लगाकर बुंदेलखंड जिंदाबाद के नारे लगाएं.
More Stories
संभल और चंदौसी में चल रही खुदाई में रोज नए-नए खुलासे हो रही हैं, हर दिन नई-नई चीजें मिल रही, लंबी सुरंग मिली
सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत के बाद रतलाम जिले के बाजना में सड़क दुर्घटना के बाद उपजे तनाव ने उग्र रूप लिया
नाथ संप्रदाय ने दुनिया को योग का वास्तविक अर्थ समझाया : मुख्यमंत्री डॉ. यादव