इंदौर
इंदौर से अहमदाबाद जा रही बस गुजरात में दुर्घटना का शिकार हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हुई है। इस दुर्घटना में 17 लोगों के घायल होने की जानकारी भी मिली है।
रात को इंदौर से अहमदाबाद के लिए निकली थी बस
बताया जाता है कि गजराज ट्रेवल्स की यह बस कल रात को इंदौर से अहमदाबाद के लिए निकली थी। बस क्रमांक एआर 01/T 6915 बताया गया है।
दाहोद के पास हुआ हादसा
हादसा अलसुबह चार बजे दाहोद के पास हुआ है। इसमें बस चालक सहित 4 लोगों की मौत की जानकारी मिली है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लग्जरी बस का हादसा गोधरा दाहोद हाइवे पर गढ़चुंंदरी गांव के पास हुआ।
मृतकों में दो बच्चे भी शामिल
जानकारी के अनुसार मृतकों में दो बच्चे और एक महिला के साथ एक पुरुष शामिल है। दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। यह भी पता चला है कि मरम्मत के लिए सड़क के किनारे खड़ी एक अन्य बस से यह बस जा टकराई।
More Stories
स्कूली छात्रा प्रेग्नेंट हुई तो प्रेमी ने उतारा मौत के घाट
बुधनी में बड़ा हादसा: पुल निर्माण के दौरान दीवार गिरने से 4 मजदूर दबे, तीन की मौत
ऑनलाइन सट्टे का काला कारोबार चला रहे 6 सटोरिए गिरफ्तार